अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने रामलला के सामने साष्टांग दंडवत प्रणाम किया और रामलला के मुख्य पुजारी नृत्य गोपाल दास के भी पैर छुए। बता दें कि पीएम मोदी की यह तस्वीर लोगों को काफी पसंद आ रही है। बता दें कि जब साल 2020 में राम मंदिर का शिलान्यास हुआ था। उस दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंडवत होकर भगवान राम को प्रणाम किया और उनका आशीर्वाद लिया था।
Ram Lalla idol unveiled at grand temple in Ayodhya, PM Modi leads rituals
Read @ANI Story | https://t.co/zqUe48Veop#Ayodhya #RamTemple #LordRam #RamLalla #RamMandirPranPrathistha #PranPratishta #LordRam pic.twitter.com/YpnqUhwYaS
— ANI Digital (@ani_digital) January 22, 2024
#WATCH | PM Modi at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya.
#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/AZZEAI2R8z
— ANI (@ANI) January 22, 2024
पीएम मोदी ने की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
बता दें कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से नेता, अभिनेता, साधु-संत इत्यादि लोग पहुंचे हैं। बता दें कि यह एक ऐतिहासिक पल है। आज का हर भारतीय इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी है। कई लोगों ने अपने जीवन काल में बाबरी के विध्वंस और राम मंदिर के निर्माण तथा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तीनों को ही देख लिया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान गर्भगृह में पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सरसंघचालक मोहन भागवत मौजूद थे।
#WATCH | PM Modi performs 'Dandavat Pranam' at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya. #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/kAw0eNjXRb
— ANI (@ANI) January 22, 2024
Prime Minister Narendra Modi performs 'Dandavat Pranam' at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya.#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/7yqX4Z0qNf
— ANI (@ANI) January 22, 2024
हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अमिताभ बच्चन समेत कई दिग्गज हस्तियां अयोध्या पहुंच चुकी थीं। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व परिसर में 30 कलाकारों ने अलग-अलग वाद्य यंत्रों का वादन किया। ये सभी वाद्य यंत्र अलग-अलग राज्यों के लेकिन भारतीयता के पहचान हैं। बता दें कि इस दौरान भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा मेहमानों पर फूलों की वर्षा भी की गई। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर अयोध्या को कई दिनों पहले से ही सजाने की कवायद शुरू हो गई थी। इसका परिणाम है कि आज अयोध्या पहुंचे हर शख्स ने अयोध्या की तारीफ की।
#WATCH | Indian Air Force (IAF) choppers shower flower petals over Shri Ram Janmaboomi Temple premises in Ayodhya as the idol of Ram Lalla is unveiled in the presence of Prime Minister Narendra Modi.
The air in the premises is filled with chants of 'Jai Sri Ram' by invitees who… pic.twitter.com/UsuBdQRCRz
— ANI (@ANI) January 22, 2024