दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) में ‘स्ट्राइक फॉर बाबरी’ जैसे नारे (slogans) लगाए जाने का वीडियो सामने आया है. इसके बाद एतहियात के तौर पर सोमवार को यूनिवर्सिटी के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल वीडियो मामले में पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती एक एहतियाती कदम है. यह राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह और आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर किया गया है. जाहिर तौर पर परिसर के अंदर एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था. लेकिन इस संबंध में कैंपस के बाहर कुछ नहीं हुआ.
वहीं इस मामले को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया प्रशासन ने कहा कि विरोध के कारण शैक्षणिक गतिविधि बाधित नहीं हुई है. स्थिति नियंत्रण में है. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी बताया, ”सिर्फ दो से तीन छात्र ही नारेबाजी कर रहे थे. कक्षाएं और परीक्षाएं बिना किसी व्यवधान के जारी रहीं.”
यह पूछे जाने पर कि क्या दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है.