कर्नाटक में मतदान जारी है और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान पहुंचकर राज्य में होने वाले चुनाव का आगाज कर चुके हैं. पीएम मोदी ने इस कड़ी में 5500 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओ की सौगात देकर राज्य की जनता को साधने का प्रयास शुरू कर दिया है. कर्नाटक का चुनाव अभी खत्म भी नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी राजस्थान में इलेक्शन मोड में दिखाई पड़ने लगी है. बीजेपी के सबसे बड़े ट्रंप कार्ड मैदान में स्वयं उतरकर राजस्थान में पार्टी के पक्ष में प्रचार अभियान की जोरदार शुरूआत आरंभ कर चुके हैं.
कर्नाटक चुनाव के दिन राजस्थान पहुंचकर धुआंधार प्रचार की शुरूआत करना पीएम के लिए नई बात नहीं है. वो पार्टी के लिए धुआंधार प्रचार में हमेशा आगे रहे हैं. पीएम मोदी कर्नाटक में बीजेपी के लिए तकरीबन 15 रैली और रोड शो कर चुके हैं. ये सिलसिला अप्रैल के अंतिम सप्ताह से 7 मई तक कर्नाटक में रोड शो और पब्लिक रैली के रूप में लगातार देखा गया है.
राजस्थान पहुंचकर योजनाओं की सौगात और रैली का संबोधन राजस्थान में चुनावी फिजा के रंग को सराबोर कर चुका है. जाहिर है सात महीने बाद चुनाव है और माउंट आबू में पीएम मोदी का ऐसा कार्यक्रम विपक्ष की नींद उड़ाने के लिए काफी है. पीएम मोदी की ये चिर-पचिचित शैली कांग्रेस के लिए खासतौर पर नुकसानदायक रही है और कांग्रेस इससे पिछले आठ सालों में उबर नहीं पाई है.
पीएम मोदी के कैंपेन के इस स्टाइल का लोहा उनके विरोधी भी मानते हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव में 31 रैली और सबसे बड़ा रोड शो इसका प्रमाण है, जहां पीएम मोदी 50 किलोमीटर से ज्यादा बड़ा रोड शो कर 13 विधानसभा में घूमते नजर आए थे. देश में इससे पहले इतना बड़ा रोड शो पहले कभी नहीं हुआ था. हाल के हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दरमियान भी पीएम मोदी ने चार रैलियां की थीं, जहां 68 सीटों के लिए मतदान होना था. जाहिर है रैली और सभाएं कर पीएम मोदी लोगों से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
हाई प्रोफाइल कैंपेन से विरोधियों को डिफेंसिव करना है मकसद
पीएम मोदी का ये दौरा खासतौर पर अहम होता है, जहां सार्वजनिक कार्यक्रम के अलावा सौगातों की भी बौछार कर जनता को साधने का ताबड़तोड़ प्रयास किया जाता है. पीएम मोदी का ये दौरा तीन जिलों के लिहाज से बेहद अहम है, जहां मेवाड़ में बीजेपी की स्थितियों को और मजबूत करने की जोरदार कोशिश की शुरूआत कर दी गई है. उदयपुर, राजसमंद और सिरोही की विधानसभा सीटों के अलावा मेवाड़ और राजस्थान की जनता को साधने का प्रयास पीएम की तरफ से शुरू किया जा चुका है. मेवाड़ में बीजेपी मजबूत है, लेकिन यहां बीजेपी शत प्रतिशत सीटों पर जीत दर्ज कर सके इसकी तैयारी पीएम के दौरे के साथ ही शुरू हो गई है.