संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2024 में होने वाली परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है. जारी यूपीएससी कैलेंडर 2024 के अनुसार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 26 मई 2024 को किया जाएगा और नोटिफिकेशन 10 फरवरी 2023 को जारी किया जाएगा. वहीं अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 मार्च 2024 निर्धारित की गई है.
कैंडिडेंट्स UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी परीक्षा कैलेंडर को देख सकते हैं. साथ ही आयोग ने 2024 में किस परीक्षा का नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा और आवेदन की प्रक्रिया कब शुरू होगी. इसका भी पूरा कार्यक्रम जारी किया है. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट भी कर सकते हैं.
यूपीएससी एनडीए, एनए I और सीडीएस I परीक्षा 2024, 21 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए आवेदन 20 दिसंबर 2023 से 9 जनवरी 2024 के बीच स्वीकार किए जाएंगे. वहीं यूपीएससी एनडीए, एनए II और सीडीएस II परीक्षाएं 2024 की परीक्षा 9 सितंबर 2024 को होगी और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी और 4 जून, 2024 को समाप्त होगी.यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024, 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी.
UPSC Calendar 2024 PDF
एनडीए I परीक्षा 2024 – 21 अप्रैल 2023
सीडीएस 1 परीक्षा 2024 – 21 अप्रैल 2023
सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) प्रारंभिक 2024 – 26 मई 2023
यूपीएससी सीएसई मेन्स – 20 सितंबर 2023
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा 2024 – 18 फरवरी 2023
यूपीएससी ईएसई मेन्स परीक्षा 2024 – 23 जून 2024
संयुक्त चिकित्सा सेवा (सीएमएस) 2024 – 14 जुलाई 2023
यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2024 – 4 अगस्त 2023
जारी कार्यक्रम के अनुसार इन परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही एप्लीकेशन प्रोसेस भी शुरू हो जाएगा. एप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में ही सबमिट करना होगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड UPSC नियत समय पर जारी करेगा.