ओडिशा कैबिनेट में बड़े फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं. शुक्रवार को ओडिशा असेंबली के स्पीकर बिक्रम केशरी अरुखा और दो राज्य मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. रिजाइन करने के बाद स्पीकर अरुखा ने कहा कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. बता दें कि अरुखा को पिछले साल जून में स्पीकर बनाया गया था.
इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा, ‘पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी, मैंने उसे हमेशा निभाया है और आगे भी निभाउंगा. मुझे जो भी रिस्पॉन्सिबिलिटी दी जाएगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा. मैंने अपना इस्तीफा डिप्टी स्पीकर को भेज दिया है.’ वहीं, जिन दो मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है, उनमें समीर रंजन दास और श्रीकांत साहू शामिल हैं.
समीर रंजन दास ओडिशा के स्कूल और जन शिक्षा मंत्री थे जबकि श्रीकांत साहू श्रम मंत्री थे. रिजाइन करने के संबंध में इन दोनों मंत्रियों ने कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं दी है. दोनों ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वो निभाएंगे. पिछले साल जून में सभी 20 मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद सीएम नवीन पटनायक ने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया था.
पिछले फेरबदल में दिव्य शंकर मिश्रा, अरुण साहू और प्रताप जेना को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि सीएम पटनायक इस समय दिल्ली में हैं. वो रविवार को ओडिशा लौंटेगे. इसके बाद कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती है. बता दें कि नवीन पटनायक पिछले 23 सालों से ओडिशा पर राज कर रहे हैं.