गुजरात में लोकसभा चुनाव के चलते भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से लगाई गई आचार संहिता को खत्म कर दिया गया है। 82 दिन के लंबे ब्रेक के बाद आज फिर से सचिवालय और जिला प्रशासन कार्यालय में कामकाज का प्रारंभ होगा। लोकसभा चुनाव के चलते गुजरात में लगी हुई चुनाव आचार संहिता चुनाव आयोग ने हटा दी है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा के सामान्य चुनाव एवं विधानसभा की पांच बैठकों पर उपचुनाव के संदर्भ में 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू की थी।
आयोग के द्वारा निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार दोनों चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं जिसके चलते चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। अब प्रवर्तमान आदर्श आचार संहिता को 6 जून से वापस लेने के आदेश चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए हैं। जिसके चलते गुजरात में चुनाव आचार संहिता का अंत हुआ है।
सचिवालय और जिला प्रशासन कार्यालय शुरू
लोकसभा चुनाव आचार संहिता के चलते 82 दिनों तक सचिवालय और जिला प्रशासन कार्यालय समेत तमाम सरकारी कचहरीयो में कामकाज ठप हो चुका था। लेकिन, आचार संहिता के हटते ही आज से सचिवालय और उसके संबंधित विभाग, मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल जहां पर बैठते हैं वह स्वर्णिम संकुल, सचिवालय में कार्यरत सरकार के अलग-अलग विभाग एवं जिला प्रशासन कार्यालय समेत की सरकारी कचहरियों में आज से फिर से आगंतुकों और आवेदकों की आवाजाही शुरू होगी। सरकार के अलग-अलग विभाग में अटकी पड़ी हुई फाइलें, नए काम, नई योजनाएं एवं नीतिगत निर्णय लेना भी सरकार की तरफ से लेना शुरू हो जाएगा।
अधिकारियों के मामले में लिए जाएंगे निर्णय
चुनाव आचार संहिता के चलते सरकारी अधिकारियों का तबादला और प्रमोशन किया नहीं जा सकता था। लेकिन, अब आचार संहिता के हटते ही अधिकारियों के तबादले और प्रमोशन एवं पोस्टिंग के संदर्भ में सरकार निर्णय कर सकती है। जिन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है उनके संदर्भ में रिक्त स्थानों पर पूर्तता के आदेश GAD को दे दिए गए हैं।