रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इस मौके पर दुनियाभर की नजरें उनपर थीं. इसके बाद देश दुनिया से पीएम मोदी को बधाईयां मिल रही हैं. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं मास्टर-ब्लास्टर ने अपने इस बधाई पोस्ट में कार्यकाल के लिए क्या-क्या लिखा…
सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई
9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ली. इसके बाद अब सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम मोदी को इस जीत की बधाई दी है और कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
उन्होंने लिखा- “हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता के रूप में तीसरी बार चुने जाने पर बधाई. भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की आपकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं.” आपको बता दें, सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए नजर आते हैं. ऐसे में उनके पीएम मोदी को बधाई देने वाला ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.
Congratulations to our Honourable Prime Minister Shri @narendramodi ji on being elected for a third term as the leader of the world's largest democracy. Best wishes for your journey towards taking India to greater heights.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 11, 2024
चुनाव आयोग के नेशनल आइकॉन रह चुके हैं सचिन तेंदुलकर
23 अगस्त 2023 को चुनाव आयोग ने सचिन तेंदुलकर को युवाओं के लिए “नेशनल आइकॉन” के रूप में मान्यता दी. शहरी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए उनका नाम रखा गया.
10 जून को सौंपे गए कार्यभार
लोकसभा चुनाव जीतने वाली NDA की सरकार बन गई है. 9 जून को प्रधानमंत्री के साथ-साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली. इसके बाद 10 जून को सभी के कार्यभार का फैसला हो गया और सभी मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए गए. देश के गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्त मंत्रालय निर्मला सीतारमण और नितिन गडकरी देश के सड़क परिवहन मंत्री ही रहेंगे.
जे.पी.नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय, मनोहर लाल खट्टर को आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय, सीआर पाटिल को जल शक्ति मंत्रालय, गजेंद्र सिंह शेखावत पर्यटन मंत्री बने, किरेन रिजिजू नए संसदीय कार्य मंत्री बने , राम मोहन नायडू किंजरापु को नागरिक उड्डयन मंत्रालय मिला. वहीं युवा नेता चिराग पासवान को फूड प्रोसेसिंग मिनिस्ट्री सौंपी गई है.