नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर एक घरेलू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जानकारी के मुताबिक टेक ऑफ के दौरान विमान में आग गई. इसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर है. नेपाल की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर शौर्य एयरलाइंस के विमान में आग लग गई. बताया जा रहा है कि पोखरा जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण यह हादसा हुआ.
#WATCH | Plane crashes at the Tribhuvan International Airport in Nepal's Kathmandu
Details awaited pic.twitter.com/DNXHSvZxCz
— ANI (@ANI) July 24, 2024
शौर्य एयरलाइंस के विमान संख्या एमपी CRJ 200 ने रनवे 2 से पोखरा के लिए उड़ान भरा था, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से टेक ऑफ करने के कुछ देर के बाद ही विमान में आग लग गई और तेज धुंए के गुब्बार के साथ जमीन पर आ गिरा. हादसे के बाद पूरे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जाता है की शौर्य विमान में 15 यात्री और 4 क्रू मेम्बर समेत 19 लोग सवार थे. हादसे में सभी यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक काठमांडू एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय घरेलू एयरलाइन शौर्य का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस विमान में 19 लोग सवार थे. शुरुआती जानकारी के अनुसार, दुर्घटना स्थल से 5 शव बरामद किए गए हैं. 37 वर्षीय कैप्टन एमआर शाक्य को मलबे से बचा कर इलाज के लिए सिनामंगल स्थित केएमसी अस्पताल ले जाया गया है. हवाई अड्डे पर धुएं का घना गुबार देखा गया. पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम बचाव और राहत कार्य में जुटे हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर (कोटेश्वर की ओर) से उड़ान भर रहा था और अचानक पलट गया और विमान के विंग का सिरा ज़मीन से टकराया और तुरंत आग लग गई. इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच खाई में जा गिरा.
पायलट को ले जाया गया अस्पताल
हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। फिलहाल यात्रियों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।