दिल्ली के एक कैब ड्राइवर की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में वो ड्राइवर पाकिस्तानी शख्स और उसकी गर्लफ्रेंड पर भड़कता दिखाई दे रहा है। उसका आरोप है कि उस पाकिस्तानी शख्स और उसके साथ बैठी युवती ने दिल्ली वालों का अपमान किया। इस पर उस कैब ड्राइवर ने पहले उन्हें ऐसा करने से रोका और बाद में सड़क पर उतार दिया।
A Pakistani guy disrespected people of Delhi, the Indian girl with no self respect defended this Pakistani.The Cab Driver kicked both of them out of his cab and told them they are "Halala ki Aulaad" 😂😂Salute to the Cab Driver 🫡.Difference between ground level citizens and pic.twitter.com/9vW8xeVsvh
— SSAK67(Proud to be Hindu) (@ssak67) August 12, 2024
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे पहले पाकिस्तानी मूल के शख्स और उसकी गर्लफ्रेंड से कैब ड्राइवर कहता है कि वो दिल्ली वालों को अपमानित न करे वो इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। इस पर लड़की वीडियो बनाते हुए कहती है कि उसके साथ बैठे शख्स ने ऐसा कुछ नहीं कहा है वो सिर्फ कह रहा है कि दिल्ली वाले मतलबपरस्त होते हैं।
लड़की कहती है कि अगर मुंबई वाले दिल्ली के लोगों के लिए कुछ कहें तो सब चलता है लेकिन पाकिस्तानी कह दे तो…। लड़की ये भी कहती है कि कैब ड्राइवर उसे न बताए कि वो ब्राह्मण है क्या है।
कैब ड्राइवर उन्हें समझाने की कोशिश भी करता है। हालाँकि बात फिर बढ़ने लगती है। इसके बाद कैब ड्राइवर उन्हें उतार देता है। इस दौरान युवती कहती है कि रात के साढ़े 12 बजे हैं और ये आदमी हमें सड़क पर उतार रहा है। देख लो ये मोदी जी का भारत है।
इस पर कैब ड्राइवर जवाब देता है– “हाँ, ये हिंदुस्तान है ये तुम्हारा पाकिस्तान नहीं है, तुम हलाला की औलाद हो।”
The Nationalist Uber Driver
An Indian Hindu girl took an Uber with his Muslim boyfriend who started praising Pakistan and his family in Pakistan.
The driver threw both of them out of his cab but Hindu girl supported Pakistani.
Salute to the driver 🫡https://t.co/iUJc7t9Y6q
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) August 11, 2024
अब इसी वीडियो को शेयर करते हुए लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि, “पाकिस्तानी शख्स दिल्ली के लोगों का अपमान करता दिखता है और भारतीय लड़की जिसका कोई स्वाभिमान नहीं है वो उसका समर्थन करती है। कैब ड्राइवर को सलाम जो उसने इन्हें कैब से बार फेंका और कहा – हलाला की औलाद जैसे शब्द कहे।’”
इनके अलावा तमाम यूजर्स और भी हैं जो कह रहे हैं कि जो बात पाकिस्तानी शख्स के साथ बैठी लड़की को समझ नहीं आई वो कैब ड्राइवर को समझ आ गई। यही फर्क है वोक लोगों में और राष्ट्रवादियों में। सोशल मीडिया पर ज्यादातर भारतीय इस वीडियो को देखने के बाद कैब ड्राइवर की तारीफ