लेबनान में सीरियल ब्लास्ट की खबर है। इन सिलसिलेवार धमाकों में अब तक 8 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 2800 लोग घायल हुए हैं। मृतकों और घायलों की तादाद में इजाफा हो सकता है। घायलों में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के लड़ाके और कई स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। धमाकों की चपेट में ईरान का राजदूत भी आ गया है। शुरुआती जानकारी में ये धमाके पेजर्स में होने की बात कही जा रही है। घटना मंगलवार (17 सितंबर 2024) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना से लेबनान की राजधानी बेरूत सहित खासतौर से दक्षिणी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। धमाके स्थानीय समय के अनुसार 3:45 पर शुरू हुए थे जो लगभग 1 घंटे तक जारी रहे। एक ही साथ देश के कई हिस्सों में हुए इन धमाकों से अफरातरफी मच गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता तक तक लगभग 8 लोगों की मौत हो गई थी और 2800 लोग घायल हो चुके थे। घायलों में सबसे ज्यादा तादाद आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के लड़ाकों की है। इसके बाद दूसरे नंबर पर प्रभावितों में लेबनान के स्वास्थ्यकर्मी हैं।
घायलों में ईरान का राजदूत मोजीतबा अमानी भी शामिल है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये धमाके पेजर्स के जरिए करवाए गए हैं। ये सभी पेजर्स एक के बाद एक फटने लगे। ईरानी राजदूत का पेजर घटना के समय उनके सुरक्षा गार्ड के पास था। इन धमाकों को हिजबुल्लाह के सुरक्षा तंत्र में अब तक की सबसे बड़ी चूक माना जा रहा है। हिजबुल्लाह ने बयान जारी करते हुए इस सीरियल ब्लास्ट के पीछे इजरायल का हाथ होने की आशंका जताई है।
Serial Pager Blast has Occurred in Lebanon🇱🇧
I am not kidding!
Many Hezbollah member and 2-3 Iranian
embassy member are injured and dead.
The obvious suspect is Israel 🇮🇱 according to SM.#Hezbollah #Lebanonhttps://t.co/aqNGFMLJge
— AK🇮🇳 (@kalpeshxattarde) September 17, 2024
इन धमाकों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में कई घायलों को सड़क पर इधर-उधर पड़ा देखा जा सकता है। कुछ वीडियो में अस्पतालों में लोगों का जमावड़ा देखा जा सकता है। कई घायल कराहते दिख रहे हैं जिनके हाथों और पैरों सहित शरीर के कई हिस्सों में घाव दिख रहे हैं। सड़कों पर खून बिखरा हुआ है। मृतकों में पुरुषों के साथ महिलाएँ भी शामिल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि मृतकों और घायलों की तादाद में अभी इजाफा हो सकता है।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे अपने पेजर को त्याग दें और अस्पतालों को भी सतर्क रहने की चेतावनी दी है। विस्फोट मुख्य रूप से बेतरित उपनगर दहियेह और लेबनान के मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में हुए। ईरानी मीडिया के अनुसार, लेबनान में ईरान के राजदूत भी इस हमले में घायल हो गए हैं। इस घटना पर इजरायली सेना ने कोई टिप्पणी नहीं की है। इजरायल और हिज़्बुल्लाह के बीच पिछले कुछ महीनों से आंतरिक संघर्ष चल रहा है, लेकिन इस बार के हमले पर आईडीएफ की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह हमला लेबनान में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं और संघर्ष की स्थिति को दर्शाता है।