मोदी कैबिनेट ने एक देश एक चुनाव (ONOE) को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाली समितियों की सिफारिशें मान ली हैं। देश में एक साथ विधानसभा-लोकसभा चुनाव करवाने की तरफ बढ़ाए गए इस कदम को लेकर अब शीतकालीन सत्र में बिल पेश किया जाएगा।
नई दिल्ली में बुधवार (18 सितम्बर, 2024) को हुई कैबिनेट बैठक में रिपोर्ट के आधार पर एक देश एक चुनाव को मंजूरी दी गई। कैबिनेट के इस फैसले को लेकर केन्द्रीय रेल और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार दो चरण में एक देश एक चुनाव को लागू करना चाहती है।
#WATCH | Union Cabinet has accepted the recommendations by the high-level committee on 'One Nation, One Election', announces Union Minister Ashwini Vaishnaw.
(Video source: PIB/ YouTube) pic.twitter.com/NnE99wNDer
— ANI (@ANI) September 18, 2024
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पहले चरण में देश में लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ करवाए जाएँगे। इसके बाद दूसरे चरण में पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ सम्पन्न करवाए जाएँगे। वैष्णव ने कहा, “कमिटी ने एक देश एक चुनाव पर बनाई गई कमिटी की संस्तुतियों को स्वीकार कर लिया है।”
उन्होंने आगे कहा, “1951 से 1967 के बीच एकसाथ चुनाव होते थे। 1999 में विधि आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ हों, इससे विकास होता रहे और खर्च कम हो तथा साथ ही जो पुलिस और कानून व्यवस्था की सस्म्या होती है वह नहीं हो।”
उन्होंने आगे बताया, “इसको लेकर संसदीय समिति ने भी दो चरण में चुनाव करवाने की संस्तुति दी थी, इसीलिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमिटी बनाई गई थी। उसने अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञों और नेताओं से भी बातचीत की। कमिटी के सामने अधिकांश देशों ने एक देश-एक चुनाव का समर्थन किया है।”
एक देश एक चुनाव को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में हुई एक सर्वदलीय बैठक में 19 दलो शामिल हुए थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें 16 दल एक देश एक चुनाव के पक्ष में थे जबकि 3 दल इसके विरोध में थे। समर्थन करने वालों में PDP, NCP और BRS भी शामिल थे। वहीं AIMIM, RSP और CPM ने इसका विरोध किया था।
#WATCH | On 'One Nation, One Election', Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "A large number of political parties across the political spectrum has actually supported the One Nation One Election initiative. When they interact with high-level meetings, they give their input in a… pic.twitter.com/ipv4Y8HT9J
— ANI (@ANI) September 18, 2024
एक देश एक चुनाव को लेकर सरकार ने कहा कि वह एक समान वोटर लिस्ट बनाएगी। सरकार का कहना है कि वह लोकतंत्र में एक साथ मिलकर इस बड़े निर्णय को लागू करना चाहती है जिससे देश की प्रगति जारी रहे। सरकार ने यह भी कहा कि वह आगे इस संबंध में आम सहमति बनाने का प्रयास करेगी।