भारतीय वायुसेना के अगले चीफ के नाम पर मोहर लग गई है। एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को वायुसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है। एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वर्तमान में वायुसेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। वे 30 सितंबर 2024 की दोपहर से अगले वायुसेना प्रमुख के रूप में एयर चीफ मार्शल के पद पर कार्यरत होंगे।
वर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी 30 सितंबर 2024 को पदमुक्त होंगे, जिसके बाद एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वायुसेना की कमान संभालेंगे। जानकारी दे दें कि एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने 1 फरवरी 2023 को भारतीय वायु सेना के 47वें उप प्रमुख के रूप में पदभार संभाला। इससे पहले वे प्रयागराज में सेंट्रल एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे। उनकी भारतीय वायु सेना में यात्रा 1984 में शुरू हुई थी।
Air Marshal Amar Preet Singh has been appointed as the next Chief of the Air Staff.
Air Marshal Amar Preet Singh, is presently serving as Vice Chief of the Air Staff, as the next Chief of the Air Staff, in the rank of Air Chief Marshal, with effect from the afternoon of… pic.twitter.com/YX9Jz03Z9b
— ANI (@ANI) September 21, 2024
अपने करियर के दौरान, एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने एक ऑपरेशनल फाइटर स्क्वाड्रन और एक फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान संभाली है। एक परीक्षण पायलट के रूप में, उन्होंने मॉस्को में मिग-29 फाइटर अपग्रेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम का नेतृत्व किया और स्वदेशी तेजस लाइट कॉम्बेट एयक्राफ्ट के परियोजना निदेशक (उड़ान परीक्षण) भी थे।