जिसका सभी को इंतजार था वो घड़ी आ चुकी है। UAE में आज यानी 3 अक्टूबर से महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है जिसमें पहला मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। यूएई पहली बार इस मेगा इवेंट की मेजबानी कर रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले बांग्लादेश में होना था लेकिन वहां राजनीतिक उथल-पुथल और हिंसा के कारण ICC इवेंट को बांग्लादेश से बाहर UAE में स्थानांतरित करना पड़ा। T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की अगुआई निगार सुल्ताना करेंगी जहां उनका लक्ष्य ICC इवेंट्स में पिछले खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ना है, जबकि स्कॉटलैंड पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबलें में पाकिस्तान की श्रीलंका से भिड़ंत होगी। ये दोनों ही मुकाबलें शारजाह में खेले जाएंगे।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
शारजाह में बहुत से T20 मैचों का आयोजन हुआ है, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इस मैदान पर नवंबर 2017 के बाद पहली बार महिला T20I मैच खेला जाएगा। यह 2015 से 2017 तक पाकिस्तान महिला टीम का घरेलू मैदान था। उन्होंने इस मैदान पर 10 मैच खेले और उनमें से केवल तीन में जीत दर्ज की। कुल मिलाकर, इस मैदान पर 48 T20 मैच खेले गए हैं और पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 144 रन है। यहां की पिच आम तौर पर धीमी होती है और उम्मीद है कि इस मैदान पर 130-140 रन का स्कोर अच्छा होगा।
Here. We. Go 🏏
Who wins the #T20WorldCup 2024 opener?
Day 1 preview 👉 https://t.co/7WCqYhJTQF#WhateverItTakes pic.twitter.com/9jeICSKyQD
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 3, 2024
शारजाह से जुड़े दिलचस्प आंकड़े
- खेले गए कुल मैच – 48
- पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत- 28
- पहले गेंदबाजी करते हुए जीत – 20
- पहली पारी का औसत स्कोर – 144
- सबसे ज्यादा टीम स्कोर – AFG vs ZIM- 215
- चेज किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य – SL vs AFG- 179/6
मैच टाइमिंग
- BAN vs SCO– 3:30 PM (भारतीय समयानुसार)
- PAK vs SL– 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)
कैसे देख पाएंगे T20 वर्ल्ड कप के मैच– महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट होंगे। लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ डिज्नी+हॉटस्टार पर ले सकेंगे।
टीमें इस प्रकार हैं:-
स्कॉटलैंड महिला टीम: सास्किया हॉर्ले, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), कैथरीन ब्राइस (कप्तान), डार्सी कार्टर, प्रियानाज चटर्जी, लोर्ना जैक, कैथरीन फ्रेजर, राचेल स्लेटर, क्लो एबेल, हन्ना राइनी, अबता मकसूद, आइल्सा लिस्टर, एबी ऐटकेन ड्रमंड , मेगन मैक्कल, ओलिविया बेल।
बांग्लादेश महिला टीम: शाति रानी, दिलारा एक्टर, सोभना मोस्टोरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), ताज नेहर, शोर्ना एक्टर, रितु मोनी, सुल्ताना खातून, मारुफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम, फाहिमा खातून , राबेया खान, मुर्शिदा खातून, दिशा बिस्वास।
श्रीलंका महिला टीम: विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), नीलाक्षी डी सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, इनोका राणावीरा, हासिनी परेरा, सचिनी निसानसाला, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, अमा कंचना, इनोशी प्रियदर्शनी, शशिनी गिम्हानी।
पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा , सिदरा अमीन, निदा डार, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, तूबा हसन, सदफ शमास, नशरा संधू, डायना बेग, इरम जावेद, ओमाइमा सोहेल, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब।
💬 “It is a huge opportunity for the team, playing this kind of event in front of the world, to show the talent and the potential we have.”
Read Bangladesh captain Nigar Sultana’s thoughts ahead of the ICC Women’s #T20WorldCup 2024 ⬇️#WhateverItTakeshttps://t.co/kMUcDEdZKC
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 2, 2024