मेघालय के साउथ वेस्ट खासी हिल्स इलाके में मंगलवार दोपहर काे भूकंप के झटका महसूस किया गया. इस भूकंप की तीव्रता 4.1 तीव्रता रही. मेघालय के अलावा असम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए हैं. इससे किसीतरह के नुकसान की सूचना फिलहाल नही है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. भारतीय सिस्मोलॉजी केंद्र के अनुसार भूकंप का एपीक सेंटर मेघालय के साउथ वेस्ट खासी हिल्स जिले में 25.34 उत्तरी अक्षांश तथा 91.17 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था.
EQ of M: 4.1, On: 21/01/2025 12:34:02 IST, Lat: 25.34 N, Long: 91.17 E, Depth: 10 Km, Location: South West Khasi Hills, Meghalaya.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 pic.twitter.com/Q0dqLtozdA
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 21, 2025
मेघालय के अलावा असम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए हैं. जिससे लोगों में क्षणिक भय का माहौल बन गया और लाेग घराें से बाहर निकल आये. भूकंप से अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है. हालांकि, अधिकारियों ने संभावित आफ्टरशॉक्स के मद्देनजर सतर्क रहने की सलाह दी है.