छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के ककाड़ी गांव में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। मृतक की पहचान हरमा हेमला के रूप में हुई है। नक्सलियों ने देर रात उसके घर पहुंचकर अपहरण कर लिया और फिर जंगल में ले जाकर गला काटकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही दंतेवाड़ा एएसपी आर.के. बर्मन ने मामले की पुष्टि की और बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Chhattisgarh | Maoists killed a villager named Harma Hemla by slitting his throat in the Dantewada district, on accusations of him being a police informer. Naxalites have killed 3 villagers in Dantewada and Bijapur districts in the last 2 days. The incident took place in Kakadi…
— ANI (@ANI) February 5, 2025
बीजापुर में भी नक्सलियों का कहर
पिछले दो दिनों में नक्सलियों ने बीजापुर जिले में भी दो ग्रामीणों की हत्या कर दी।
- बुगदिचेरू गांव (तर्रेम थाना क्षेत्र) में करम राजू (32) और मदवी मुन्ना (27) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
- 26 जनवरी को भैरमगढ़ इलाके में 41 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी।
- 16 जनवरी को मिरतुर इलाके में भी एक व्यक्ति की हत्या पुलिस मुखबिर होने के संदेह में कर दी गई थी।
बस्तर में बढ़ रही नक्सली हिंसा
पिछले साल बस्तर के सात जिलों में नक्सली हमलों में 68 नागरिक मारे गए। हालिया घटनाएं दिखाती हैं कि नक्सली लगातार पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं।
छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षाबल इन घटनाओं के बाद नक्सल विरोधी अभियानों को और तेज करने की तैयारी कर रहे हैं।