नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 11 फरवरी 2025 को JEE Main 2025 सेशन 1 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में 14 उम्मीदवारों ने 100 NTA स्कोर हासिल कर टॉप किया है।
ओम प्रकाश ने 300 में से 300 अंक हासिल किए
इन टॉपर्स में से एक ओम प्रकाश ने परफेक्ट 300/300 स्कोर करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अपनी सफलता पर ओम प्रकाश ने कहा:
👉 “मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं 300 में से 300 अंक ला पाऊंगा, लेकिन मैंने परीक्षा में अपना बेस्ट दिया। तीन साल की मेहनत रंग लाई और मैं इस सफलता से बहुत खुश हूं।”
जेईई मेन 2025 रिजल्ट – महत्वपूर्ण बिंदु:
✅ 14 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया।
✅ ओम प्रकाश ने 300/300 अंक प्राप्त कर टॉप किया।
✅ तीन साल की कड़ी मेहनत और समर्पण ने दिलाई सफलता।
📌 अब अगला लक्ष्य JEE Advanced 2025 को क्रैक करना होगा। JEE Advanced में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को IITs में एडमिशन मिलेगा।
‘पेरेंट्स की तरफ से हर दिन सपोर्ट’
ओम प्रकाश आगे कहते हैं, “पेरेंट्स की तरफ से हर दिन सपोर्ट मिलता है। मम्मी तो मेरे साथ ही रहती हैं वो इमोशनल सपोर्ट देती हैं। पापा से मैं हर दिन फोन पर बात करते रहता हूं। जब भी उनको टाइम मिल जाता है वे यहां आ जाते हैं।”
#WATCH | Kota, Rajasthan | National Testing Agency (NTA) declared the result of the Joint Entrance Examination (JEE)- Main, 2025, Session 1 for Paper 1 (BE/BTech) yesterday.
On clearing the JEE Main, a JEE aspirant Om Prakash said, "I have scored 300 out of 300… I worked hard… pic.twitter.com/xS0o89F0pT
— ANI (@ANI) February 12, 2025
ओम प्रकाश प्रकाश ने यह भी कहा, “कोई अगर रिजल्ट बुरा हो गया तो उसपर सोचेंगे तो आपका फायदा नहीं होने वाला। इससे अच्छा आप देखेंगे कि उसमें क्या गलतियां हुईं उसपर काम कीजिए। फ्यूचर में जो एग्जाम अटेंप्ट कर रहे हैं उसपर फोकस कीजिए।”