छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली आने के बाद वे सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय पहुंचे. जहां वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में हिस्सा लिया. यह बैठक गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक में हो रही है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में छत्तीसगढ़ में तीन नए आपराधिक कानूनों और नक्सल उन्मूलन पर चर्चा होगी.
#WATCH | Delhi | Union Home Minister Amit Shah chairs a meeting with Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Deo Sai and Deputy CM Vijay Sharma at North Block to review the implementation of three new criminal laws in the state. pic.twitter.com/qKQJGL1EpL
— ANI (@ANI) April 21, 2025
गृह मंत्री के साथ बैठक में राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा नक्सलवाद के स्थायी समाधान और बस्तर क्षेत्र के समग्र विकास पर भी चर्चा प्रस्तावित है. अमित शाह ने देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए 31 मार्च 2026 तक का लक्ष्य रखा है.
बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, DIG भी मौजूद
इस बैठक में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, गृह मंत्री, राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. अमित शाह और विष्णु देव साय के बीच यह बैठक छत्तीसगढ़ में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के एक दिन बाद हो रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार को 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित 20 भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों का तबादला किया है.