भारत सरकार द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान पर लगाए गए पाँच बड़े प्रतिबंधों की पुष्टि हो गई है, और इनका असर भी दिखने लगा है। विवरण इस प्रकार हैं:
भारत के पाँच बड़े एक्शन:
-
सिंधु जल समझौता निलंबित – पाकिस्तान को मिलने वाले पानी पर रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू।
-
पाकिस्तान उच्चायोग की सुरक्षा हटाई – दिल्ली में पाक उच्चायोग से बैरिकेड्स और पुलिस सुरक्षा हटाई गई।
-
48 घंटे में पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश – कई पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर पहुँच चुके हैं।
-
पाकिस्तानी उच्चायुक्त को निष्कासित किया गया – उच्चायुक्त और सैन्य सलाहकारों को भारत छोड़ने के आदेश।
-
पाकिस्तानी सरकार के X अकाउंट और वेबसाइट को ब्लॉक किया गया – अब भारत में न तो पाकिस्तान का सरकारी X (Twitter) अकाउंट दिखेगा, न ही उसकी वेबसाइट।
असर:
-
अटारी बॉर्डर पर हलचल – पाकिस्तानी नागरिक बड़ी संख्या में भारत छोड़ रहे हैं।
-
पाकिस्तानी उच्चायोग में तनाव – गतिविधियाँ सीमित, स्टाफ में कटौती की जा रही है।
-
डिजिटल ब्लॉक का प्रभाव – पाकिस्तान की साइबर उपस्थिति भारत में लगभग खत्म।
Government of Pakistan's account on 'X' withheld in India pic.twitter.com/Lq4mc2G62g
— ANI (@ANI) April 24, 2025
भारत का दूसरा एक्शन
आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान का आधिकारिक X अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत हुई थी. इसके बाद भारत ने एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है.यानी पाकिस्तान सरकार का एक्स हैंडल भारत में नहीं दिखेगा और ना ही उसके कोई पोस्ट नजर आएंगे.
ए्क्स हैंडल के अलावा पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. भारत में https://pakistan.gov.pk/ को एक्सेस नहीं किया जा सकता है. यह कार्रवाई हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच की गई है.
भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग से सभी रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को भी निष्कासित कर दिया है. इन व्यक्तियों को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया गया है और उन्हें एक सप्ताह के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है.
अल्टीमेटम का असर शुरू
भारत ने पाकिस्तानियों को 48 घंटों के अंदर ही देश छोड़ने को कहा था. इसका असर भी अब साफ तौर पर बॉर्डर पर देखने को मिल सकता है. कई पाकिस्तानी डेडलाइन खत्म होने से पहले अटारी बॉर्डर पहुंचे चुके हैं. यहां से वे अपने देश पाकिस्तान चले जाएंगे. अल्टीमेटम के बाद कई यात्री अटारी बॉर्डर पर मौजूद हैं.
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया:
-
अब तक पाकिस्तान की सरकार ने कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की आपात बैठक बुलाई है।
-
आशंका है कि पाकिस्तान इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की कोशिश कर सकता है, विशेषकर सिंधु जल समझौते को लेकर।