ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान
7 मई 2025 की रात भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में घुसकर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के कई लॉन्चपैड्स और ठिकानों को सटीक हमलों में तबाह कर दिया था। यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत की कड़ी नीति का एक बड़ा उदाहरण बना। लेकिन अब, पाकिस्तान एक बार फिर अपनी पुरानी आदतों पर लौटता दिखाई दे रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान की सेना, उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई और सरकार के समर्थन से पीओके और उसके आसपास के इलाकों में तबाह किए गए आतंकी लॉन्चपैड्स को फिर से खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। भारत द्वारा नष्ट किए गए इन ठिकानों को दोबारा सक्रिय करने के पीछे पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान की मंशा भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को फिर से तेज करने की है।
यह कदम न केवल पाकिस्तान के आतंकी पनाहगाह के तौर पर बदनाम होने की छवि को और मजबूत करता है, बल्कि यह दक्षिण एशिया में शांति के लिए भी एक बड़ा खतरा बन रहा है। भारत लगातार कहता रहा है कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति “जीरो टॉलरेंस” की है, और यदि पाकिस्तान बाज नहीं आया तो उसे फिर से कड़ी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ सकती है।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel