तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के मेडक के पसामैलाराम फेज-1 में स्थित सिगाची फार्मा कंपनी में सोमवार सुबह भीषण धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह लगभग 9 बजे हुए इस धमाके में कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट के कारण अचानक भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। इस हादसे में 6 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि 15 से 20 लोग घायल हुए हैं।
Telangana: Reactor blasts at pharma unit in Sanagreddy, several injured
Read @ANI Story | https://t.co/kCeGCWxgtU#Telangana #reactorblast #blast #fire pic.twitter.com/sDVencPJTx
— ANI Digital (@ani_digital) June 30, 2025
हादसे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। फैक्ट्री से उठता गाढ़ा धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाके के वक्त कई कर्मचारी रिएक्टर के पास काम कर रहे थे। विस्फोट इतना तेज था कि कई लोग अंदर ही फंस गए और गंभीर रूप से झुलस गए।
VIDEO | Medak, Telangana: At least ten people dead after a fire broke out following a reactor explosion at Sigachi Chemical Industry in Pashamylaram.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/TgfWczjtoM
— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2025
पुलिस ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजा, हालांकि अब तक किसी की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फैक्ट्री में उत्तर प्रदेश, ओडिशा और अन्य राज्यों से आए मजदूर भी काम कर रहे थे। गनीमत रही कि अधिकांश कर्मचारी समय रहते बाहर निकल आए, लेकिन कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और प्रशासन घटना की विस्तृत जांच में जुट गया है, ताकि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा सके।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel