कोलकाता रेप केस में पुलिस को एक ऐसा अहम सबूत मिला है, जो आरोपियों को सजा दिलाने की दिशा में निर्णायक साबित हो सकता है। यह सबूत एक इनहेलर का बिल है, जिसे पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर आरोपियों में से एक ने पास की मेडिकल दुकान से खरीदा था। यह घटना 25 जून को कोलकाता के लॉ कॉलेज के गार्ड रूम में हुई थी, जहां 24 वर्षीय लॉ छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया।
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जब उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की जा रही थी, तब उसे पैनिक अटैक आया और वह सांस नहीं ले पा रही थी। उसने इनहेलर की मांग की, जिसके बाद आरोपी मनोजीत का सहयोगी और दूसरा आरोपी जैब मोहम्मद इनहेलर खरीदने गया।
पुलिस को शाम 8:29 बजे का इनहेलर का बिल मिला है, जो जैब मोहम्मद के नाम पर है। यही नहीं, पुलिस ने मेडिकल शॉप का CCTV फुटेज भी बरामद किया है जिसमें जैब को इनहेलर खरीदते हुए देखा जा सकता है। इस फुटेज और बिल को एसआईटी ने अपने सबूतों में शामिल कर लिया है।
इस इनहेलर के बिल को लेकर यह साफ होता है कि वारदात के समय पीड़िता गार्ड रूम में थी और आरोपियों को उसकी हालत की जानकारी थी, बावजूद इसके उन्होंने अमानवीयता की हदें पार कीं। यह इनहेलर अब इस केस में क्राइम सीन से जुड़ा ठोस डिजिटल और भौतिक सबूत बन चुका है।
पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में भी कई गंभीर तथ्य सामने आए हैं, जिसने उसके आरोपों की पुष्टि की है। इस मामले ने राजनीतिक रूप भी ले लिया है और टीएमसी सरकार चौतरफा घिरती नजर आ रही है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि पीड़िता को इंसाफ दिलाया जा सके।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel