मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 29 वर्षीय रितिका सिंह की उसके लिव-इन पार्टनर सचिन राजपूत ने हत्या कर दी। हत्या का कारण रितिका के अपने बॉस के साथ कथित अफेयर को लेकर शक बताया जा रहा है। रितिका एक निजी फर्म में काम करती थीं, जबकि सचिन बेरोजगार था और उस पर पहले से शादीशुदा होने के साथ दो बच्चों का पिता होने का भी खुलासा हुआ है।
यह वारदात 27 जून की रात बजरिया थाना क्षेत्र के गायत्री नगर, कररिया फार्म इलाके में हुई, जहां रितिका और सचिन पिछले 9-10 महीनों से साथ रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, उस रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जिसके बाद सचिन ने गला दबाकर रितिका की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को कंबल और चादर में लपेटकर बेड पर रख दिया और खुद उसी कमरे में दो दिन तक शव के साथ रहा, शराब पीता रहा, मानो कुछ हुआ ही न हो।
रविवार को सचिन ने नशे की हालत में अपने दोस्त अनुज को हत्या की बात बताई, लेकिन उसने इसे मज़ाक समझा। सोमवार सुबह जब सचिन ने फिर वही बात दोहराई तो अनुज को शक हुआ और उसने शाम को डायल-100 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सचिन के बताए अनुसार बेड पर कंबल में लिपटी रितिका की लाश मिली।
थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने पुष्टि की कि रितिका और सचिन साढ़े तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना न केवल रिश्तों में बढ़ते अविश्वास और हिंसा को उजागर करती है, बल्कि मानसिक अस्थिरता और नशे की लत के खतरनाक प्रभावों की ओर भी इशारा करती है।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel