हरियाणा के नूंह जिले में फिरोजपुर झिरका खंड के गांव आमका से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवकों ने AI ऐप और डीपफेक तकनीक का दुरुपयोग करते हुए उत्तर प्रदेश के कैराना से सपा सांसद इकरा हसन की एक अश्लील फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस शर्मनाक कृत्य से इलाके में हड़कंप मच गया। वीडियो में एक युवक सांसद के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए दिखाई दे रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही सांसद इकरा हसन ने कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो से संपर्क किया, जिन्होंने तुरंत सामाजिक संगठनों के साथ गांव पहुंचकर मामले की जांच की।
पंचायत बुलाई गई, जिसमें दोनों युवकों ने अपनी गलती स्वीकार की और गांव वालों व समाज के सामने कान पकड़कर माफी मांगी। परिवारवालों ने भी भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात कही। रजिया बानो ने फोन पर सांसद को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और समाज की ओर से क्षमा याचना की। इसके बाद सांसद इकरा हसन ने सामाजिक अपील को स्वीकार करते हुए युवकों को माफ कर दिया।
गौर करने वाली बात यह है कि दोनों युवक अनपढ़ हैं, इसके बावजूद उन्होंने AI और डीपफेक तकनीक का उपयोग कर इस आपत्तिजनक वीडियो को तैयार किया, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि आज के डिजिटल दौर में तकनीक का गलत इस्तेमाल कितनी तेजी से फैल सकता है। यह घटना न सिर्फ नूंह, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है और तकनीकी जागरूकता के साथ-साथ नैतिक जिम्मेदारी की भी गंभीर आवश्यकता को उजागर करती है।