बरेली मंडल में सावन के आखिरी सोमवार से पहले भी खुराफातियों ने माहौल बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बदायूं के मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहे कांवड़ जत्थे पर छतों से पथराव किया गया। पत्थरबाजी में कुछ कांवड़ियों को चोटें आईं। हमले से गुस्साए कांवड़ियों ने बरेली-मथुरा रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। अफसरों ने कार्रवाई का भरोसा देकर किसी तरह टकराव टाला। पुलिस पथराव करने वालों की तलाश में जुटी हैं।
सावन के आखिरी सोमवार को बदायूं के भागीरथ घाट से पवित्र गंगाजल लेने भारी संख्या में कांवड़िए एक दिन पहले से ही उमड़ना शुरू हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, बदायूं में कोतवाली सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मझिया गांव से कांवड़ियों का गंगा घाट से जल लेकर लौट रहे थे। कांवड़िये जब बदायूं शहर में मुस्लिम बहुल क्षेत्र लालपुल से गुजरे तो वहां उन पर छतों से पथराव शुरू कर दिए। अचानक हुए हमले से कांवड़ियों में भगदड़ मच गई। कुछ कांवड़ियों को चोटें भी आईं।
पथराव से गुस्साए कांवड़ियों ने लालपुल पुलिस चौकी का घेराव कर हंगामा करते हुए मथुरा रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लिखित में हमलावरों पर कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया। सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने मीडिया को बताया कि कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया। पुलिस सुरक्षा में कांवड़ जत्थे को आगे रवाना कराया गया। कांवड़ जत्थे पर पथराव करने वालों की तलाश में पुलिस को जुटाया गया है।