असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार (31 अक्टूबर 2025) को राज्य कॉन्ग्रेस अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे “पाकिस्तानी एजेंट” हैं। सरमा ने दावा किया कि गोगोई को किसी विदेशी ताकत द्वारा भारत में भेजा गया है और उनके पास इसके ठोस सबूत मौजूद हैं।
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, “गौरव गोगोई पाकिस्तानी एजेंट हैं—बिलकुल हैं। उन्हें एक विदेशी शक्ति ने हमारे देश में लगाया है।” उन्होंने आगे चुनौती देते हुए कहा कि अगर यह आरोप झूठा है, तो गोगोई उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएँ।
#WATCH | Assam: Chief Minister Himanta Biswa Sarma says, "Gaurav Gogoi is a Pakistani agent. He is a pure Pakistani agent. If he has the courage, lodge a defamation case against me. What I have is the evidence, he is a 100 per cent Pakistani agent. He has been planted by foreign… pic.twitter.com/OS89kz4wbb
— ANI (@ANI) November 1, 2025
हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि वे फिलहाल अपने पास मौजूद सबूतों को सार्वजनिक नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “जब मैं सबूत दिखाऊँगा, तब सब लोग मानेंगे कि वह 100% पाकिस्तानी एजेंट हैं।” मुख्यमंत्री के अनुसार, वे इन सबूतों को तभी सामने लाएँगे जब लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की मौत की जाँच पूरी हो जाएगी, ताकि यह न कहा जाए कि वे जाँच से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरव गोगोई पर पाकिस्तानी संबंधों के आरोप पहले भी लग चुके हैं। भाजपा और सरमा का दावा है कि गोगोई की ब्रिटिश पत्नी के माध्यम से उनके पाकिस्तान से संबंध हैं। हालाँकि, इस आरोप को लेकर अब तक कांग्रेस या गौरव गोगोई की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel