कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे ने शुक्रवार (31 अक्तूबर 2025) को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश में कानून और शांति भंग करने वाली इस संस्था पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। उन्होंने यह बयान सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की 41वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दिया।
खर्गे ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल और इंदिरा गाँधी दोनों ने भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार पटेल का नाम तो लेती है, लेकिन उनके आदर्शों पर चलने की बात नहीं करती।
इस दौरान खर्गे ने सरदार पटेल के 1948 के उस ऐतिहासिक पत्र का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने RSS की “संदिग्ध गतिविधियों” पर चिंता जताई थी। खर्गे ने कहा कि सरदार पटेल ने उसी कारण उस समय RSS पर प्रतिबंध लगाया था, ताकि भारत के धर्मनिरपेक्ष ढाँचे की रक्षा की जा सके।
#BreakingNews | खरगे का विवादास्पद बयान:
आरएसएस पर प्रतिबंध की मांग, कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का ठीकरा संघ पर!
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर विवादों को जन्म दे दिया है।
कर्नाटक में आयोजित एक रैली में खरगे ने आरएसएस पर पुराना प्रतिबंध दोबारा लगाने की मांग… pic.twitter.com/q4BRGUpOrq
— One India News (@oneindianewscom) November 1, 2025
हालाँकि, खर्गे के इस बयान पर उनके ही दल के वरिष्ठ नेता और सांसद कार्ति चिदंबरम ने असहमति जताई। चिदंबरम ने कहा कि आज के राजनीतिक माहौल में RSS पर बैन लगाना न तो व्यावहारिक है और न ही कानूनी रूप से संभव। उन्होंने कहा कि जब सरकार में प्रधानमंत्री से लेकर कई शीर्ष मंत्री RSS के सक्रिय सदस्य हैं, तब ऐसी स्थिति में प्रतिबंध की माँग केवल सैद्धांतिक रह जाती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कोई भी संगठन ऐसा कार्य न करे जिससे भारत की एकता और अखंडता को खतरा पहुँचे।
खर्गे के बयान पर बीजेपी की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया आई। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि RSS दुनिया का सबसे बड़ा सेवा संगठन है, जिसे किसी के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन्होंने भी RSS को समाप्त करने की कोशिश की है, उन्हें अंततः खुद विनाश का सामना करना पड़ा है।
#WATCH | Delhi | Congress national president Mallikarjun Kharge's statement that RSS should be banned, Congress MP Karti Chidambaram says, "This kind of request obviously is not going to be exceeded. There was a time when the RSS was banned and then the ban was revoked… I don't… pic.twitter.com/0BqiLGIleq
— ANI (@ANI) October 31, 2025
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी कॉन्ग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सनातन हिंदू विचारधारा का अपमान करना कॉन्ग्रेस की पुरानी आदत है। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस RSS का विरोध करके केवल अपने वोट बैंक को खुश करने की राजनीति कर रही है, लेकिन यह उसकी बहुत बड़ी भूल साबित होगी।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel