असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में गायक जुबीन गर्ग के नाम पर जबरन दुकानें बंद कराने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।
सीएम सरमा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कुछ लोगों ने जुबीन गर्ग की विरासत का अपमान करते हुए उनके नाम पर शांति भंग करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि सरकार के पास इन घटनाओं के वीडियो सबूत मौजूद हैं और पुलिस अब उन अराजक तत्वों को एक-एक करके पकड़ना शुरू करेगी।
एक आवश्यक सूचना
कल दोपहर 2 बजे के बाद अगर कोई भी व्यक्ति ज़ुबिन के नाम का दुरुपयोग कर दुकानों को बंद करवाने की कोशिश करेगा – तो उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
Guwahati traders: keep your shops OPEN tomorrow (September 23) post 2 PM.
The Assam Government stands with… pic.twitter.com/1Aeg8ovcCp
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 22, 2025
गौरतलब है कि जुबीन गर्ग के निधन के बाद 20 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री सरमा ने पूरे प्रदेश में दुकानों और व्यापार बंद रखने का आह्वान किया था, ताकि दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि दी जा सके। हालांकि अगले ही दिन यानी 21 सितंबर को सीएम ने निर्देश दिया कि दुकानें और कारोबार सामान्य रूप से चालू रहें।
इसके बावजूद कुछ लोगों ने जुबीन गर्ग के नाम पर जबरन दुकानें बंद कराने की कोशिश की और इससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका पैदा हुई। इसी पर कड़ा रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन ऐसे उपद्रवियों को किसी भी हाल में बख्शेगा नहीं।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel