बिहार के मुंगेर में आयोजित एक विशाल जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया और विपक्षी दलों आरजेडी व कॉन्ग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करते-करते छठ महापर्व का भी अपमान कर दिया, जो कि जघन्य अपराध है।
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, “कहा जाता है कि सीता माता ने मुंगेर में छठ मईया की पूजा की थी। आज पूरे देश में, खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में माताएँ और बहनें श्रद्धा से छठ मईया की पूजा करती हैं। लेकिन राहुल बाबा, जिन्हें इस देश की परंपराओं का कोई ज्ञान नहीं, उन्होंने छठ महापर्व को नाटक कहा। उनका ननिहाल इटली में है, तो उन्हें हमारी संस्कृति की समझ कैसे होगी?”
लाइव देखें: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah द्वारा मुंगेर, बिहार में विशाल जनसभा को संबोधन। https://t.co/KGqnsIFeXO
— BJP (@BJP4India) October 30, 2025
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी का अपमान करने तक तो बात ठीक थी, लेकिन जब राहुल गाँधी ने छठ मईया का अपमान किया, तो यह बिहार के हर व्यक्ति की आस्था पर प्रहार है। शाह ने जनता से अपील की कि वे चुनाव में “छठ मईया के इस अपमान का जवाब मतदान के जरिए दें।” उन्होंने कहा, “जब-जब कॉन्ग्रेस ने मोदी जी के खिलाफ अपशब्द बोले हैं, तब-तब जनता ने कमल को और ज्यादा खिलाया है।”
गृहमंत्री ने कहा कि आरजेडी और कॉन्ग्रेस विकास के कार्य नहीं करते, उनका ध्यान सिर्फ सत्ता और भ्रष्टाचार पर होता है। उन्होंने कहा कि RJD वाले नए कपड़े पहनकर जंगलराज को वापस लाना चाहते हैं, जबकि एनडीए का लक्ष्य मुंगेर और तारापुर को विकास का कॉरिडोर बनाना है। उन्होंने बताया कि मुंगेर की यह पवित्र भूमि प्रभु श्रीराम और माता सीता से जुड़ी है और सरकार ने इसे रामायण सर्किट से जोड़ने का निर्णय लिया है।
मुंगेर की ये धरती प्रभु श्रीराम और माता सीता से जुड़ी है।
हमने निर्णय लिया है कि मुंगेर जिले की इस धरती को रामायण सर्किट के साथ जोड़ने का काम हम करेंगे।
-श्री @AmitShah pic.twitter.com/jHdK576y7D
— BJP (@BJP4India) October 30, 2025
अमित शाह ने आरजेडी शासनकाल को याद करते हुए कहा कि “लालू-राबड़ी के शासन में खून, अपहरण और फिरौती एक इंडस्ट्री बन गए थे। 1992 से 2004 तक बिहार में 32,000 से अधिक अपहरण के मामले दर्ज हुए थे।” उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इन वर्षों में राज्य को जंगलराज से निकालकर विकास की राह पर आगे बढ़ाया है।
लालू यादव पर व्यक्तिगत हमला बोलते हुए शाह ने कहा, “लालू जी ने चारा घोटाला, लैंड फ़ॉर जॉब घोटाला, होटल घोटाला, अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला, भर्ती घोटाला और AB एक्सपोर्ट घोटाला — एक के बाद एक घोटाले किए।” उन्होंने कहा कि अब लालू यादव खुद तो घर में हैं, लेकिन अपने बेटे को आगे कर रहे हैं, जबकि बिहार की जनता जानती है कि जहाँ लालू परिवार आएगा, वहाँ जंगलराज वापस आएगा।
कॉन्ग्रेस पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि कॉन्ग्रेस ने अपने शासनकाल में 10 साल में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किए, जबकि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार पर चार आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार हर रुपये को गरीबों के विकास में खर्च करती है।
सभा के अंत में अमित शाह ने कहा, “6 नवंबर को मतदान है। आप कमल और तीर के निशान पर वोट जरूर दें। यह मत सोचिए कि आपका वोट सिर्फ विधायक या मंत्री चुनने के लिए है, बल्कि यह वोट बिहार को विकसित बनाने और जंगलराज को रोकने के लिए है।”
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel