बिहार इस समय पूरी तरह चुनावी जोश में डूबा हुआ है। छठ पर्व के बाद राज्य की सियासत ने तेज रफ्तार पकड़ ली है और सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज एनडीए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगा। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया।
यह रैली मोतीपुर चीनी मिल मैदान में आयोजित की गई, जहाँ से प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 14 विधानसभा क्षेत्रों को साधने की कोशिश की। इनमें मुजफ्फरपुर, वैशाली और पूर्वी चंपारण की कई अहम सीटें शामिल हैं। इससे पहले, पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले समस्तीपुर में मिथिलांचल की 30 सीटों के मतदाताओं को संबोधित किया था।
#WATCH | Muzaffarpur, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "… This is my first public rally after the Chhath Puja… Our government is trying to secure UNESCO Intangible Cultural Heritage status for the Chhath Mahaparva…" pic.twitter.com/PpwHtpWQVW
— ANI (@ANI) October 30, 2025
अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के गौरव और संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा कि “मुजफ्फरपुर की लीची जितनी मीठी है, उतनी ही मीठी यहाँ के लोगों की बोली है।” उन्होंने कहा कि यह विशाल जनसैलाब इस बात का संकेत है कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए की सुशासन सरकार बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि वे बिहार के लोगों के कर्जदार हैं और बिहार के गौरव को दुनिया के हर कोने तक पहुँचाना एनडीए की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
छठ महापर्व को लेकर भावनात्मक अपील
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में छठ महापर्व का विशेष रूप से उल्लेख किया और इसे मानवता का महापर्व बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस पर्व को UNESCO की विश्व विरासत सूची में शामिल कराने की लगातार कोशिश कर रही है, ताकि यह हर बिहारी के लिए गर्व का विषय बने।
उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस और आरजेडी के नेता छठ जैसे पवित्र पर्व का अपमान कर रहे हैं। “जो लोग वोट पाने के लिए छठी मईया का अपमान करते हैं, वे बिहार की संस्कृति का मजाक उड़ा रहे हैं,” पीएम मोदी ने कहा। माताओं और बहनों से भावुक अपील करते हुए उन्होंने पूछा, “जो महिलाएँ निर्जला व्रत रखती हैं, क्या वे ड्रामा करती हैं?” उन्होंने कहा कि छठी मईया का अपमान बिहार का कोई भी व्यक्ति भूल नहीं सकता।
#WATCH | Muzaffarpur, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "… For Congress and RJD, the worship of Chhathi Maiyya is a drama and 'nautanki'. Do you agree with them? Will you punish them or not? pic.twitter.com/fkGpEAO5cJ
— ANI (@ANI) October 30, 2025
आरजेडी और कॉन्ग्रेस पर तीखा हमला
विपक्षी दलों पर हमला जारी रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आरजेडी और कॉन्ग्रेस की पहचान पाँच चीजों से होती है — कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन। उन्होंने आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने वर्षों तक बिहार पर राज किया, लेकिन जनता को सिर्फ विश्वासघात और पिछड़ापन दिया।
पीएम मोदी ने आरजेडी के शासनकाल को ‘जंगलराज’ बताते हुए कहा कि उस दौर में कानून-व्यवस्था की स्थिति भयावह थी। उन्होंने 2001 के गोलू अपहरण कांड जैसी दर्दनाक घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय एक मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के अंत में कहा कि आरजेडी-कॉन्ग्रेस गठबंधन कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकता, क्योंकि उनका इतिहास केवल हिंसा, भ्रष्टाचार और कुशासन से भरा हुआ है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे बिहार के विकास और सुशासन के लिए एनडीए को दोबारा मौका दें।