प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माँ की गाली देने के विवाद पर NDA ने गुरुवार (4 सितंबर 2025) को बिहार बंद का आह्वान किया। इस बंद का असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है। जगह-जगह महिलाएँ सड़कों पर उतरकर पीएम मोदी के अपमान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रही हैं।
बिहार के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटना, गया, मुंगेर, समस्तीपुर, बेगूसराय, छपरा और हाजीपुर समेत कई जिलों में NDA कार्यकर्ता और महिला मोर्चा सक्रिय रूप से विरोध कर रहे हैं। महिलाओं ने हाथों में ‘मैं भी माँ हूँ’ लिखे पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और पीएम मोदी का अपमान करने वालों के खिलाफ नारे लगाए।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय @narendramodi जी के स्वर्गवासी माता श्री को दी गयी गाली के आक्रोश में आज एनडीए के महिला मोर्चा द्वारा आहूत बिहार बंद के दौरान #सिमरी_बख्तियारपुर #सिमरी_बख्तियारपुर_विधानसभा में, एनडीए के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता जनार्दन के साथ विरोध मार्च… pic.twitter.com/6ZfuDRFvEs
— Ritu Ragini (@RituRaginiBJP) September 4, 2025
महिला मोर्चा का नेतृत्व
दरभंगा में बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता चौक-चौराहों पर प्रदर्शन कर रही हैं। भीड़ ने सड़कों को जाम किया, हालाँकि पुलिस, एंबुलेंस और एयरफोर्स की गाड़ियों को रास्ता दिया जा रहा है ताकि किसी की जान पर खतरा न आए।
माफी की माँग
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव से सार्वजनिक तौर पर माफी माँगने की माँग की है। उनका कहना है कि जिस मंच से यह अभद्र टिप्पणी की गई, वहाँ मौजूद नेताओं को इसकी ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए।
मुंगेर और अन्य जिलों में बंद का असर
मुंगेर में भी बीजेपी और सहयोगी दलों के कार्यकर्ता दुकानों को शांतिपूर्वक बंद करा रहे हैं। आम जनता को किसी तरह की जबरदस्ती से बचाने की अपील की गई है।
विवाद की पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि 27 अगस्त 2025 को दरभंगा में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक भाषण में पीएम मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इसमें उन्हें माँ की गाली दी गई, जिसके बाद से पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया और बीजेपी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel