भारत के जीएसटी संग्रह में सितंबर महीने में सालाना आधार पर (GST Collection YoY) 6.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज यानी 1 अक्टूबर को वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि सितंबर 2024 में सरकार की झोली में 1.73 लाख करोड़ रुपये (20.64 अरब डॉलर) की रकम जमा हुई। बता दें कि यह डेटा ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन का है।
GST collections in September rise 6.5% year-on-year at Rs 1.73 lakh crore
Read @ANI Story l https://t.co/5X48PyOMvl #GST #Tax pic.twitter.com/QLm40OycII
— ANI Digital (@ani_digital) October 1, 2024
पिछले साल की समान अवधि यानी सितंबर 2023 में भारत का GST संग्रह 1.63 लाख करोड़ रुपये था।
रिफंड को घटाने के बाद आंका गया नेट GST कलेक्शन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4% बढ़कर सितंबर 2024 में 1.53 लाख करोड़ रुपये हो गया।
मासिक आधार पर घटा GST कलेक्शन
भले ही सालाना आधा पर GST कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली हो, लेकिन मासिक आधार पर (MoM) इसमें मामूली 1.15% की गिरावट आई है। अगस्त में भारत का GST संग्रह 1.75 लाख करोड़ रुपये था।