भारतीय शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ खुला, जहां बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली। अमेरिका और भारत के बीच कई दौर की बातचीत के बावजूद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा का सीधा असर बाजार पर दिखाई दिया। ट्रंप की इस घोषणा से भारतीय बाजार में भूचाल आ गया है।
Nifty down 0.6%, Sensex lost 500 pts in opening amid 25% US tariff, Experts say impact is short term
Read @ANI Story | https://t.co/cDDglh0Hv4#Nifty #Sensex pic.twitter.com/FTLRCTNZlj
— ANI Digital (@ani_digital) July 31, 2025
बुधवार सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स लगभग 800 अंक टूट गया और निफ्टी में भी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। यह लगातार पांचवां दिन है जब बाजार गिरावट में रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 786.36 अंक या 0.97% गिरकर 80,695.50 पर और निफ्टी 212.80 अंक या 0.86% गिरकर 24,642.25 पर पहुंच गया। इस गिरावट का सबसे ज्यादा असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर पड़ा, जहां बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 2% की गिरावट दर्ज की गई। सिर्फ 10 मिनट के भीतर निवेशकों की लगभग ₹3 लाख करोड़ की संपत्ति डूब गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹452 लाख करोड़ से घटकर ₹449 लाख करोड़ रह गया। ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर भारत रूस से एनर्जी खरीदता रहा तो उस पर अलग से पेनल्टी लगाई जाएगी, जिससे भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता और गहरा गई है। बीते चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,100 अंकों से ज्यादा टूट चुका है, यानी करीब 3% की गिरावट आई है, जबकि निफ्टी 2.5% तक लुढ़का है। इस दौरान बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण ₹13 लाख करोड़ घटकर ₹447 लाख करोड़ पर आ गया है।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel