भारतीय शेयर बाजार में लगातार धमाकेदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. अब सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर से रिकॉर्ड हाई बना दिया है. सेंसेक्स ने आज जहां 65800 के पार का स्तर छुआ तो वहीं निफ्टी ने 19500 के स्तर से ऊपर तक तेजी दिखाई. इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में आज एक तरफा उछाल देखा गया.
Nifty hits 19,500: Here’s a strategy to make money at record-high levels@iamrahuloberoi https://t.co/09Z3WxVB6T
— Business Today (@business_today) July 6, 2023
सेंसेक्स ने आज फिर से अपना ऑल टाइम हाई लगाया. सेंसेक्स का आज का हाई 65832.98 रहा. यही सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई और 52 वीक हाई है. इसके साथ ही सेंसेक्स में आज 339.60 अंक (0.52%) की तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स आखिर में 65785.64 के स्तर पर बंद हुआ.
इसके अलावा निफ्टी में भी आज कमाल की तेजी देखने को मिली. निफ्टी आज 19500 के स्तर के भी पार हो गया. निफ्टी ने आज 19512.20 का हाई लगाया. इसके साथ ही यह निफ्टी का ऑल टाइम हाई भी बन गया. निफ्टी ने आखिर में आज 98.80 अंक (0.51%) की तेजी के साथ 19497.30 के स्तर पर क्लोजिंग दी.
आज बाजार में कई शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. निफ्टी के टॉप गेनर्स में M&M, Apollo Hospitals, Power Grid Corporation, Reliance Industries और Tata Motors शामिल रहे. इसके अलावा निफ्टी के टॉप लूजर्स में Eicher Motors, HDFC Life Insurance, Maruti Suzuki, HCL Technologies और Bajaj Finance शामिल रहे. वहीं Power, Oil & Gas, Realty सेक्टर दो फीसदी ऊपर रहा. Auto, Healthcare सेक्टर में 1 फीसदी की तेजी दिखी.
Nifty hits new highs, Sensex gains 340 points; M&M, Apollo Hospitals surge up to 5% @apex_pawan https://t.co/H5mhr4Y528
— Business Today (@business_today) July 6, 2023
वहीं दो दिनों की मजबूती के बाद निफ्टी एक और सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो ऊपर की दिशा में ब्रेकआउट का संकेत देता है. तत्काल प्रतिरोध 19500 पर दिखाई दे रहा है. 19500 से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट सूचकांक को 19725 तक ले जा सकता है. निचले सिरे पर 19350-19300 पर सपोर्ट आंका गया है.