इस साल यानी 2023 के अंत तक देश के 5 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो फेज में मतदान किए जाएंगे। वहीं इन चुनावों को नतीजे बाकि राज्यों के साथ ही 3 दिसबंर को घोषित किए जाएंगे।
राज्य में कितनी हैं सीटें
SCHEDULE for Legislative Assembly Elections of #MIZORAM, #CHHATTISGARH, #MADHYAPRADESH, #RAJASTHAN & #TELANGANA#ECI #AssemblyElections2023 #MCC #ElectionSchedule pic.twitter.com/BYgfPvA672
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। इन सीटों में से 10 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं और 29 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई हैं। जबकि सामान्य सीटों की संख्या 51 है। किसी भी पार्टी को इस राज्य में जीत दर्ज करने के लिए कम से कम 46 सीटों पर अपनी जीत दर्ज़ करनी पड़ेगी।
Chhattisgarh to face elections on Nov 7, 17; counting of votes in all five poll-bound states on Dec 3
Read @ANI Story | https://t.co/akhWEcsLyH#ElectionCommission #Chhattisgarh #AssemblyElection pic.twitter.com/VHOo0VdYGC
— ANI Digital (@ani_digital) October 9, 2023
छत्तीसगढ़ में कितने मतदाता देंगे वोट
इस साल यानी 2023 में राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 है। इसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी पुरुषों के मुकाबले ज्यादा है। छत्तीसगढ़ में 2023 में 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता हैं जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 1 लाख 20 हजार 830 है। बता दें कि 2018 में मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 85 लाख 88 हजार 520 थी। उस दौरान महिलाओं की तुलना में पुरुष मतदाताओं की संख्या ज्यादा थी।
अपराधिक उम्मीदवार को टिकट देने का कारण पार्टी को होगा बताना
नागरिक ECI के #cVigil ऐप के माध्यम से किसी भी प्रकार की चुनावी कदाचार की रिपोर्ट ECI को कर सकते हैं। हर शिकायत पर 100मिनट में जवाब दिया जाएगा। वहीं अब अपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को तीन बार विज्ञापन देकर अपने अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में बताना होगा। इसके साथ ही ऐसे उम्मीदवारों को चुनने के लिए पार्टी को भी कारण बताना होगा। चुनाव आयोग ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन-मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों की जागरूकता और सहयोग महत्वपूर्ण है।