दिल्ली के एक अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात दिल्ली के जैतपुर इलाके की है. जानकारी के मुताबिक दो हमलावर अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि चोट लगी है. ड्रेसिंग के बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने की इच्छा जताई. जैसे ही वे डॉक्टर के केबिन में गए, उन्होंने डॉक्टर को गोली मार दी.
घटना के बाद दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मृतक डॉक्टर का नाम जावेद बताया जा रहा है. कालिंदी कुंज पुलिस के मुताबिक मामला जैतपुर में स्थित नीमा अस्पताल का है. हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. इसलिए पुलिस इस घटना में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. पुलिस की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार सर्चिंग कर रही है.
Delhi | A doctor shot dead inside Nima Hospital, Jaitpur under Kalindi Kunj PS area. CCTV footage visuals being examined to identify the accused. As per hospital staff, two men had come to the hospital with an injury, after dressing they had demanded to meet the doctor and shot…
— ANI (@ANI) October 3, 2024
जंगपुरा में भी हुआ था डॉक्टर का मर्डर
दिल्ली में डॉक्टर की हत्या का एक मामला 5 महीने (मई) पहले भी सामने आया था. दिल्ली के जंगपुरा में 65 साल डॉक्टर योगेश चन्द्र पॉल की 10 मई को उनकी घर में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया था कि हत्या में कुल 7 लोग शामिल थे. इनमें 4 नेपाली थे.
24 साल से घर में काम कर रही थी मेड
जंगपुरा डॉक्टर हत्याकांड की मास्टरमाइंड डॉक्टर पॉल के घर काम करने वाली मेड बसंती थी, जो 24 साल से उनके घर काम कर रही थी. परिवार ने कभी सपने में नहीं सोचा था कि 24 साल तक जिस महिला को घर में रख कर सब कुछ दिया. वहीं घर के मालिक की जान की दुश्मन बन जायेगी.