प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक NCC PM रैली को संबोधित करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि ‘अमृत काल की NCC’ थीम पर एक सांस्कृतिक आयोजन भी इसमें शामिल होगा। इस कार्यक्रम में युवा पीढ़ी के योगदान और सशक्तिकरण को प्रदर्शित किया जाएगा। वसुधैव कुटुंबकम की सच्ची भारतीय भावना के अनुरूप 2200 से ज्यादा NCC कैडेट और 24 देशों के युवा कैडेट इस वर्ष की रैली का हिस्सा होंगे।
400 से ज्यादा सरपंच भी होंगे शामिल
विशिष्ट अतिथि के रूप में वाइब्रेंट गांवों के 400 से ज्यादा सरपंच और देश के अलग-अलग हिस्सों के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 100 से अधिक महिलाएं भी NCC PM रैली में भाग लेंगी। बता दें कि भारत में NCC की स्थापना 1948 में हुई थी और इसका हेडक्वॉर्टर नई दिल्ली में है। NCC के कैडेट्स को बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाती है। छात्रों के बीच NCC काफी लोकप्रिय है और हर साल लाखों छात्र इसका हिस्सा बनने के लिए अप्लाई करते हैं।
गणतंत्र दिवस पर इस साल कुल 2,274 कैडेट दिल्ली में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का हिस्सा हैं। इस साल एनसीसी आर-डे कैंप का उद्घाटन उपराष्ट्रपति द्वारा किया गया था। आज एनसीसी पीएम रैली के साथ इसका समाप्त होगा। इस साल के एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर के लिए 2,274 कैडेट में 907 लड़कियां शामिल हैं। इन कैडेटों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेशों के 122 के साथ-साथ पूर्वोत्तर के 177 कैडेट भी शामिल हैं। इसके अलावा यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 25 मित्र देशों के कैडेट और अधिकारी भाग ले रहे।
पीएम मोदी ने पड़ोसी देशों को दिया धन्यवाद
इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को पड़ोसी देशों के नेताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने ‘X’ पर अपने नेपाली समकक्ष पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ से कहा कि नेपाल के साथ दीर्घकालिक मित्रता भारत के लिए महत्वपूर्ण है।
Thank you @PM_nepal_ for your Republic Day wishes. India cherishes the longstanding friendship with Nepal. https://t.co/0Dx6Tkz12V
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वह इस साल और हमेशा उनकी मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी के और मजबूत होने की आशा करते हैं।
Thank you Prime Minister @KumarJugnauth for your warm wishes. Looking forward to the continued strengthening of our robust bilateral partnership, this year and always. https://t.co/paqgiOUpAx
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2024