दिल्ली में नशीली दवाओं के कंट्रोल को लेकर हुई गृह मंत्री अमित शाह की बैठक के तुरंत बाद एनआईए की टीम ने मुजफ्फरनगर में डेरा डाला और हेरोइन स्मग्लर हैदर जैदी का घर संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की।
मुजफ्फरनगर प्रशासन और एनआईए की टीम ने खालापार पहुंच कर हैदर जैदी के घर को कुर्क करते हुए वहां बोर्ड लगा दिया। जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में इस मामले में ढिलाई बरतने पर कड़ी फटकार लगाई। जिसके बाद एनआईए और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने ये कारवाई की है।
NIA attaches two properties of Delhi-based smuggler in 102 kg Punjab heroin seizure case
Read @ANI Story | https://t.co/1bW0arLLm0#NIA #Drug #Punjab #Afghanistan pic.twitter.com/rRrM8nQd97
— ANI Digital (@ani_digital) July 19, 2023
2022 में ड्रग माफिया हैदर जैदी को पाकिस्तान अटारी बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था और उसकी निशानदेही पर दो सौ किलोग्राम हिरोइन को उसके घर के बराबर वाले घर से एनआईए ने बरामद किया था। ड्रग्स की ये सबसे बड़ी बरामदगी बताई गई थी।
हैदर जैदी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और उसपर कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज है। हैदर के कई अन्य साथी भी पुलिस की गिरफ्त में आए। वे भी जेल में हैं। कभी मुजफ्फरनगर में वॉल पेंटिंग का काम करने वाला हैदर जैदी दिल्ली में रातों रात अमीर बन गया था। जिसपर पुलिस की एजेंसियों की नजर थी।