दिल्ली के एक जिम में ट्रेडमिल में करंट दौड़ रहा था। उसके झटके से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सक्षम के तौर पर हुई है और वह पेशे से इंजीनियर है। जिम संचालक अनुभव दुग्गल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सक्षम की मौत को लेकर उसके परिजनों को गुमराह करने का आरोप उस पर है।
घटना 18 जुलाई 2023 की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 वर्षीय सक्षम बीटेक अपने परिवार के साथ रोहिणी में रहता था। वह गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कम्पनी में इंजीनियर था। वह एक्ससरसाइज करने के लिए रोहिणी के ही प्रूथी इलाके में स्थित जिम्प्लेक्स फिटनेस जोन नाम के जिम में जाया करता था। मंगलवार की सुबह भी वह एक्ससरसाइज करने जिम गया हुआ था। इस दौरान सुबह लगभग 7:30 पर अचानक ही वह गिर गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
#WATCH | Delhi: Mahesh Kumar, Father of the deceased (Saksham), who died due to electrocution on the treadmill, says, "…my son, Saksham was an engineer in a multinational company…I got a call from the gym this morning that he fainted, the other two men at the gym said that he… pic.twitter.com/M2FgBQReou
— ANI (@ANI) July 20, 2023
जब यह घटना हुई उस समय सक्षम का दोस्त केशव भी जिम में मौजूद था। उसने बताया है कि ट्रेडमिल पर दौड़ने के बाद सक्षम रेस्ट करने के लिए ट्रेडमिल नंबर दो और तीन के बीच बैठ गया था। अचानक से वह पीछे की ओर गिर गया। केशव ने बताया, “जब मैंने सक्षम को उठाने के लिए उसका हाथ पकड़ा तो मुझे करंट लगा। तब मुझे सक्षम को करंट लगने का पता चला। तुरंत ट्रेडमिल का स्विच बंद कर लोगों की मदद से उसे CPR दिया। शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”