दिल्ली के बृजपुरी में चाकूबाजी की घटना सामने आई है जहां एक युवक और उसके भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. मोहम्मद ज़ैद नाम के एक व्यक्ति ने 20 वर्षीय राहुल को चाकू मार दिया. दोनों के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर बहस हो गई थी. राहुल का 19 वर्षीय चचेरा भाई सोनू भी इस दौरान घायल हो गया. आरोपी और पीड़ित एक ही इलाके में रहते हैं. पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. घटनास्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इलाके में तनाव फैलने की आशंका के चलते अर्धसैनिक बल को भी तैनात कर दिया गया है.
मोहम्मद ज़ैद नाम के एक व्यक्ति ने 20 वर्षीय राहुल को चाकू मार दिया। किसी छोटी सी बात पर उनमें बहस हो गई। राहुल का 19 वर्षीय चचेरा भाई सोनू भी घायल हो गया। आरोपी और पीड़ित एक ही इलाके में रहते हैं। आरोपी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। आगे की जांच जारी: दिल्ली पुलिस… pic.twitter.com/F8jM7mQFKk
— One India News (@oneindianewscom) June 24, 2023
पुलिस के मुताबिक, 23 जून को रात लगभग 10 बजे गली नंबर 5, डी ब्लॉक, बृजपुरी में रहने वाला 19 साल का सोनू अपने चचेरे भाई राहुल के साथ डिनर करने के बाद बाहर आइसक्रीम खाने गया. इसी दौरान पास में रहने वाले मोहम्मद ज़ैद की राहुल के साथ एक छोटी सी बात पर कुछ बहस हो गई. मोहम्मद जैद ने राहुल के पेट के निचले हिस्से में चाकू से हमला कर दिया. सोनू के हाथ पर भी चोटें आईं. आरोपी और पीड़ित एक ही गली में रहते हैं.