इस साल के अंत में होने वाले चार राज्यों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने चारों राज्यों में चुनाव प्रभारी और सह्प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। पार्टी ने राजस्थान के लिए प्रहलाद जोशी को प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सहप्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही पार्टी ने छत्तीसगढ़ के लिए ओम प्रकाश माथुर को प्रभारी बनाया है और उनके सहप्रभारी के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया काम करेंगे।
भूपेंद्र यादव बने एमपी के चुनाव प्रभारी
वहीं मध्य प्रदेश के लिए पार्टी ने भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाकर भेजा है तो उनके सहप्रभारी के रूप में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव काम करेंगे। इसके अलावा तेलंगाना में चुनाव प्रभारी का काम पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर संभालेंगे और सुनील बंसल सहप्रभारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि इस साल के अंत में इन चारों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
बीजेपी की कांग्रेस से होगी कड़ी टक्कर
इन चारों राज्यों में से तीन राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जहां बीजेपी की सीधी लड़ाई कांग्रेस से होगी तो तेलंगाना में लड़ाई त्रिकोणीय होना तय है। यहां मौजूदा सरकार चला रही बीआरएस बेहद ही मजबूत पार्टी है। बता दें कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस समय कांग्रेस पार्टी की सरकार है तो वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। इसके अलावा तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति का शासन है।