बीजेपी ने गुजरात और पश्चिम बंगाल से राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई, केसरीदेव सिंह जाला और पश्चिम बंगाल से अनंत महाराज का नाम फाइनल किया है। गुजरात से राज्यसभा की 11 सीट में से वर्तमान में 8 पर बीजेपी और बाकी पर कांग्रेस का कब्जा है। बीजेपी के पास जो 8 सीट हैं, उनमें से एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो जाएगा। इन तीन सीट के लिए ही चुनाव होना है।
#WATCH | Gujarat: BJP leaders Babubhai Jesangbhai Desai and Kesrivevsinh Zala file their nominations for the forthcoming Rajya Sabha elections, in Gandhinagar. pic.twitter.com/5ZE45sOcbz
— ANI (@ANI) July 12, 2023
एस जयशंकर पहले ही दाखिल कर चुके हैं नामांकन
एस जयशंकर पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 जुलाई है। मतदान 24 जुलाई को होगा।
BJP announces the candidatures of Babubhai Jesangbhai Desai (from Gujarat), Kesrivevsinh Zala (from Gujarat) and Ananta Maharaj (from West Bengal) for the forthcoming election to the Rajya Sabha. pic.twitter.com/C7T8BRFNLr
— ANI (@ANI) July 12, 2023
पश्चिम बंगाल की छह राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में 24 जुलाई को मतदान होगा। इसके अलावा राज्य की एक अन्य सीट पर भी उपचुनाव होगा। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन, सुखेंदु शेखर रे, डोला सेन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल खत्म होने से यह छह सीटें खाली हुई हैं।