मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म रिलीज से पहले ही लोगों में आदिपुरुष को लेकर खूब एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है लेकिन 9 मई को यह इंतजार भी खत्म हो जाएगा. आदिपुरुष फिल्म के ट्रेलर का बिग लॉन्च 9 मई को होने जा रहा है, इस दिन तकरीबन 70 देशों में एक साथ श्रीराम के किरदार में प्रभास (Prabhas) और माता सीता के किरदार में कृति सेनन (Kriti Sanon) की झलक देखने को मिलेगी.
आदिपुरुष फिल्म ने पहले कंट्रोवर्सी से लाइमलाइट बटोरी. फिर श्रीराम, माता सीता और भगवान हनुमान का किरदार निभा रहे एक्टर्स के लुक पोस्टर अलग-अलग रिलीज कर फैंस के दिलों में जगह बनाई. अब फैंस की एक्साइटमेंट को पीक पर लाने के बाद आदिपुरुष के मेकर्स फिल्म का ट्रेलर ग्लोबली एक मेगा लॉन्च इवेंट के साथ रिलीज करने जा रहे हैं. पैन इंडिया स्टार प्रभास जो श्रीराम के किरदार में फिल्म में नजर आने वाले हैं उनका नया पोस्टर शेयर कर ट्रेलर रिलीज की डेट ऑफिशियली अनाउंस कर दी गई है. आदिपुरुष का ट्रेलर सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि 70 देशों में एक साथ लॉन्च किए जाने की प्लानिंग है.
ओम राउत निर्देशित और भूषण कुमार निर्मित आदिपुरुष फिल्म को रिलीज होने से पहले ही न्यूयॉक में ट्रिबेक फेस्टिवल में इंटरनेशनल प्रीमियर के लिए चुन लिया गया है. अब यह फिल्म सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि यूएस, कनाडा, मिडिल इस्ट, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में दिखाई जाएगी. बता दें, जब फिल्म का साल 2022 में नवंबर में टीजर रिलीज किया गया था तो खूब बवाल मचा था. श्रीराम के लुक से लेकर रावण की दाढ़ी-मूंछ पर लोगों ने खूब हंगामा काटा था. विवादों को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया था. पहले इस फिल्म को जनवरी 2023 में रिलीज किया जाना था.