फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी ‘अमेरिकन प्रोमेथियस’ नाम की एक किताब पर बेस्ड है जो जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. लेकिन इसी बीच ‘ओपेनहाइमर’ के एक सीन पर जमकर विवाद हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म के एक सीन में भगवद् गीता के इस्तेमाल पर भड़क गए हैं
दरअसल फिल्म में एक सीन दिखाया गया है. जहां एक्टर अपनी लवर के साथ प्यार कर रहा होता है. उस दौरान वह उसे गीता पढ़ने को कहती है. अब ट्विटर पर यूजर्स ने ट्वीट के जरिए अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी है. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”अभी ‘ओपेनहाइमर’ देखकर बाहर आया हूं. फिल्म में एक सीन था जहां एक नग्न महिला भगवद् गीता पकड़े हुए ‘ओपेनहाइमर’ से श्लोक पढ़ने के लिए कह रही है. मैं सदमे में हूं. ऐसे सीन में मेरी धार्मिक किताब का इस्तेमाल करने की क्या जरूरत थी?”
If you're a Sanatani and you want to watch Oppenheimer because of the Bhagwat Geeta reference,
Please Don't.#OppenheimerMovie #Oppenheimer
— Nakshatra (@Nukshatra) July 20, 2023
ज्यादातर यूजर्स का यही सवाल है कि लव-मेकिंग सीन के दौरान भगवद् गीता का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. नक्षत्र नाम के यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अगर आप सनातनी हैं और आप भगवद् गीता के रेफरेंस से ‘ओपेनहाइमर’ देखना चाहते हैं तो आप फिल्म मत देखिए. यूजर के ट्वीट से साफ जाहिर हो रहा है कि सनातन धर्म के लोगों को इस तरह के सीन से ठेस पहुंच सकती है.
Just came out after watching #openheimer. They had a scene where a naked woman is holding the Bhagavat Geeta asking Openheimer to read the verse. I am shocked. What was the need to use my religious book in such a scene?
— The Thinking Hat 🇮🇳 (@ThinkinHashtag) July 21, 2023
हालांकि कुछ यूजर्स को इस सीन में कुछ भी गलत नजर नहीं आया है. अमन शर्मा नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा मैंने आज फिल्म देखी, इसमें वह दृश्य है जहां ‘ओपेनहाइमर’ प्रेमी से प्यार करने के तुरंत बाद उसे अपनी लाइब्रेरी से गीता दिखाता है और वह उसमें से उद्धरण देता है और वे फिर से प्यार करना शुरू कर देते हैं… मुझे इस दृश्य में कुछ भी गलत नहीं लगता… छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न दें!
वहीं अन्य यूजर का कहना है कि गीता का दृश्य वहां है लेकिन मुझे नहीं लगता कि धर्म या उसकी किताब का मजाक उड़ाने का कोई इरादा था. फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ देखने के बाद आपको समझ आ जाएगा.
The geeta scene is there but I don’t think so there was any intention to mock religion or its book.
You will understand once you watch the movie. #Oppenheimer
— Indrajith Bandara (@IndrajithTweets) July 21, 2023