कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पोस्ट्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटतीं। अब बांग्लादेश तनाव के बीच फिर कंगना रनौत ने एक पोस्ट शेयर करके फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है। कंगना ने अपने इस पोस्ट के जरिए देश की जनता को खास मैसेज दिया है और उनसे अपील भी की है, अपने लोगों और अपनी जमीन के लिए हमेशा साथ खड़े रहने की, क्योंकि शांति आसानी से नहीं मिलती। उन्होंने बांग्लादेश तनाव के बीच ये पोस्ट शेयर किया है, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है।
कंगना रनौत का पोस्ट
अपने पोस्ट में कंगना ने लिखा- ‘शांति कोई हवा या सूरज की रोशनी नहीं है जिसके बारे में आप सोचते हैं कि यह आपका जन्मसिद्ध अधिकार है और यह आपको मुफ्त में मिलेगी। महाभारत हो या रामायण दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाई शांति के लिए लड़ी गई है। अपनी तलवारें उठाएं और उन्हें तेज रखें, प्रतिदिन कुछ युद्ध शैली का अभ्यास करें।’
Peace is not air or sun light that you think is your birth right and will come to you for free. Mahabharata ho ya Ramayana biggest battles in the history of the world have been fought for peace. Pick your swords and keep them sharp, practice some combat form everyday. If not much…
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 10, 2024
अपनी भूमि की रक्षा के लिए तैयार रहेंः कंगना रनौत
अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा- ‘अगर ज्यादा नहीं तो हर दिन आत्मरक्षा के लिए 10 मिनट का समय दें। दूसरों के हथियारों के प्रति आपका समर्पण, लड़ने में आपकी अक्षमता का परिणाम नहीं होना चाहिए। विश्वास में समर्पण करना प्रेम है परन्तु भय में समर्पण करना कायरता है। इजराइल की तरह अब हम भी चरमपंथियों से घिरे हैं। हमें अपने लोगों और अपनी भूमि की रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए।’ कंगना के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है।
इमरजेंसी में नजर आएंगी कंगना रनौत
वर्क फ्रंट पर बात की जाए तो कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री ने साल 2021 में इस फिल्म का ऐलान किया था, लेकिन अब तक ये सिनेमाघरों में दस्तक नहीं दे पाई है। ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती दिखेंगी। कंगना सिर्फ इस फिल्म में लीड रोल ही प्ले नहीं कर रहीं, वह इस फिल्म का निर्देशन भी कर रही हैं। कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।