बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक बार फिर बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुँची हैं। उन्होंने बुधवार (10 मई 2023) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केदारनाथ ट्रिप की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। इसमें एक्ट्रेस बाबा के धाम के आगे और बर्फीली वादियों में कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। जहाँ कुछ लोगों को उनकी ये तस्वीरें पसंद आ रही हैं। वहीं, इस्लामी कट्टरपंथियों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है।
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज के साथ दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है। सारा ने लिखा, “पहली बार जब मैं यहाँ आई थी, तो मैंने कभी कैमरे का सामना नहीं किया था। आज मैं कैमरे के बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती। धन्यवाद, केदारनाथ बाबा आज मैं जो हूँ, मुझे वो बनाने के लिए। मुझे वो सब देने के लिए धन्यवाद जो मेरे पास है।”
सारा आगे लिखती हैं, “बहुत कम लोग भाग्यशाली होते हैं, जो आपके पास आते हैं। मैं आभार और सराहना से भरी हुई हूँ। मैं सिर्फ आपको धन्यवाद देने के लिए वापस आ सकती हूँ। जय भोलेनाथ।”
एक्ट्रेस की पोस्ट पर भड़के रहमान ने लिखा कि कभी मस्जिद के भी दर्शन भी कर लिया करो।
मोहम्मद बहाउद्दीन लिखता है, “सारा को अपने नाम से अली हटा देना चाहिए… क्योंकि वह सनातन धर्म का पालन कर रही हैं… अली नाम ऐसे के साथ नहीं लिखा जाता है… वह अपना नाम सारा खान या सारा राधा खान..या सारा देवी.. या सारा रानी रख सकती हैं। उन्हें अपने नाम के साथ अली नहीं लगाना चाहिए… खान वह अपने अब्बा के सरनेम की वजह से लगा सकती हैं।”
सोहराब अली ने सारा की पोस्ट पर कमेन्ट किया, “कुरान भी पढ़ लिया करो, अल्लाह से बड़ा कोई नहीं….।”