बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, जिन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जाना जाता है, अब हमारे बीच नहीं रहीं। शनिवार को उनके अचानक हुए निधन की खबर ने हर किसी को चौंका दिया। भले ही शेफाली फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा सक्रिय नहीं रहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त मौजूदगी थी और फैंस के दिलों में उन्होंने खास जगह बनाई थी। एक थ्रोबैक इंटरव्यू में शेफाली ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह 15 साल तक एक गंभीर बीमारी से जूझती रहीं, जिसने उनके करियर को बुरी तरह प्रभावित किया। उन्होंने बताया था कि जब वह सिर्फ 15 साल की थीं, तभी उन्हें मिर्गी का पहला दौरा पड़ा था। पढ़ाई का प्रेशर, तनाव और चिंता के कारण यह समस्या और गंभीर हो गई थी और इसी वजह से उन्हें बार-बार दौरे पड़ते थे।
'Kaanta Laga' fame Shefali Jariwala passes away at 42
Read @ANI Story | https://t.co/AeWBLLCf07#ShefaliJariwala #Bollywood pic.twitter.com/0242LXxWPA
— ANI Digital (@ani_digital) June 28, 2025
स्कूल के दिनों में क्लासरूम, स्टेज के पीछे या सड़कों पर अचानक दौरे पड़ने से उनका आत्मविश्वास भी बुरी तरह डगमगा गया था। हालांकि ‘कांटा लगा’ गाने से उन्हें रातों-रात शोहरत मिली, लेकिन मिर्गी के लगातार दौरों के डर ने उन्हें इंडस्ट्री से दूरी बनाने पर मजबूर कर दिया। इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि लोग अक्सर पूछते थे कि वह और काम क्यों नहीं करतीं, तो इसका कारण यही था कि उन्हें यह नहीं पता होता था कि अगला दौरा कब पड़ जाएगा। उन्होंने इस बीमारी से 15 साल तक जंग लड़ी और खुद पर गर्व जताया कि वह इससे उबर सकीं। शेफाली ने बताया था कि उन्होंने डिप्रेशन, तनाव और पैनिक अटैक को एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम की मदद से संभाला और सामान्य जीवन जीने की कोशिश की। फिलहाल उनके निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट मानी जा रही है, लेकिन अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel