अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मचअवेटेड फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में खिलाड़ी कुमार भगवान शंकर के रूप में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को एक्टर ने जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया तो फैंस उनके लुक को देखकर काफी इंप्रेस हुए और लगातार कमेंट कर रहे हैं. इस पोस्ट को अक्षय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बस कुछ दिनों में…🙏#OMG2 in theatres on August 11.
Teaser Drops Soon. pic.twitter.com/62oLCPKkCa
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 3, 2023
अक्षय कुमार का भगवान भोलेनाथ का ये लुक फैंस का दिल जीत रहा है. इस फोटो को शेयर कर एक्टर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘बस कुछ दिनों में…ओएमजी 2, 11 अगस्त से सिनेमाघरों में. टीजर जल्द ही आने वाला है.’
इसके अलावा अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा- ‘मिलते हैं सच्चाई की राह पर.’ इस फोटो में पंकज त्रिपाठी माथे पर तिलक लगाए और हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. फोटो में ना केवल पंकज त्रिपाठी बल्कि फोटो में नजर आ रहे आसपास के लोग भी भक्ति में लीन दिखे.
मिलते हैं सच्चाई की राह पर 🙌#OMG2 in theatres on August 11!
Teaser drops soon. pic.twitter.com/qUL7b4tNYa
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 3, 2023
‘ओएमजी 2’ फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में हैं. खबरों की मानें तो ये फिल्म शिक्षा व्यवस्था पर आधारित होगी. इस फिल्म को विपुल शाह, राजेश शाह और अश्विन वरदे और खुद अक्षय कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. जबकि फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है.
11 अगस्त को ‘ओएमजी 2’ के अलावा ‘गदर 2’ फिल्म भी रिलीज होगी. लिहाजा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होने वाला है. अब देखना होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल होगी.