साउथ फिल्मों के बाद हिंदी फिल्मों में अपना दबदबा बनाने वाले एक्टर धनुष (Dhanush) का लेटेस्ट लुक देखकर फैंस हैरान है. उन्हें ये बिल्कुल भी समझ नहीं रहा है कि आखिर उनके चहीते एक्टर की ऐसी हालत कैसे हो गई. इस वायरल फोटो में धनुष तिरुपति मंदिर के बाहर बाल्ड लुक में नजर आए. यानी कि उनके इस फोटो में ना तो सिर पर बाल है और ना ही चेहरे पर दाढ़ी. धनुष की इस फोटो ने फैंस को परेशान कर दिया है.
धनुष की ये फोटो तिरुपति मंदिर के बाहर की है. दरअसल, धनुष अपने पूरे परिवार के साथ तिरुपति मंदिर में दर्शन करने पहुंचें. वहां पर एक्टर का ये लुक देखकर लोगों के होश उड़ गए. फोटो में क्लीन शेव और सिर मुंडवाए धनुष को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे. कुछ लोगों का कहना है कि धनुष ने ऐसा किसी पारंपरिक रस्म के लिए किया है तो कुछ का कहना है कि उनका ये लुक आने वाली फिल्म ‘डी50’ का है.
Actor #Dhanush's new look.
The star has tonsured his head today in Tirupati temple. pic.twitter.com/uKt0SMFNOY
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) July 3, 2023
इस फोटो में धनुष (Dhanush) के साथ उनके पेरेंट्स और दोनों बच्चे यात्रा और लिंगा भी नजर आए. इतना ही नहीं वायरल तस्वीर में गले में रुद्राक्ष की माला पहने वो भक्ति में लीन दिखे. इस फोटो को ट्विटर पर मनोबाला ने शेयर किया है. फोटो शेयर कर ट्वीट किया- ‘एक्टर धनुष का नया लुक. आज मंदिर में धनुष ने अपना सिर मुंडवाया है.