अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मचअवेटेड फिल्म ‘OMG 2’ का टीजर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म के चंद मिनट के टीजर में माथे पर भस्म, लंबी लंबी जटाएं और गले में रुद्राथ की माला पहनकर अक्षय कुमार ने भोलनाथ के लुक में फैंस को इंप्रेस कर दिया है. इस फिल्म के टीजर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है. वहीं कहीं ना कहीं ये भी बातें होने लगी है कि ये फिल्म खिलाड़ी कुमार के करियर को नया पंख जरूर दे सकती है.
‘ओएमजी 2’ (OMG 2) के टीजर रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए थे. जिसमें उनके लुक ने दर्शकों के दिलों में पहले ही जगह बना ली थी. ऐसे में फिल्म के इस धमाकेदार टीजर को देखकर एक बार फिर से अक्षय फैंस के दिलों में बस गए है. ‘ओएमजी 2’ फिल्म साल 2012 में आई ‘ओएमजी’ फिल्म का दूसरा पार्ट है. पहले पार्ट में अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण के रोल में दिखे तो वहीं इस बार भोलेनाथ के रूप में नजर आए.
रख विश्वास 🙏#OMG2Teaser out now. #OMG2 in theatres on August 11. pic.twitter.com/huoKuAIKw9
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 11, 2023
‘ओएमजी 2’ फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में है. इसके साथ ही फिल्म में ‘रामायण’ फिल्म फेम अरुण गोविल भी नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है. ये फिल्म अगले महीने यानी कि 11 अगस्त को थियेटर में रिलीज होगी जिसका सामना सनी देओल की ‘गदर 2’ (Gadar 2) से होगा. फिल्म के टीजर रिलीज के पहले यूजर्स सोशल मीडिया पर खिलाड़ी कुमार को चेतावनी दे रहे थे. उनका कहना है कि टीजर रिलीज करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत ना हो.