बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की हाल ही में सगाई हुई थी. फैंस अब कपल की शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. दोनों अक्सर एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते स्पॉट किए जाते हैं. इन सबके बीच आज परिणीति चोपड़ा और उनके होने वाले पति राघव ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल में माथा टेका. वहीं एक्ट्रेस ने अब इसे लेकर रिएक्ट किया है.
#WATCH | Punjab: Aam Aadmi Party (AAP) MP Raghav Chadha & Actress Parineeti Chopra arrive at Shri Harmandir Sahib to pay obeisance. pic.twitter.com/aAFn91HCM3
— ANI (@ANI) July 1, 2023
परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर एक्ट्रेस और उनके मंगेतर राघव के बैक से क्लिक की गई है. उनके सामने रौशनी से नहाया हुआ गोल्डन टेंपल नजर आ रहा है. कपल इस दौरान सिर ढके हुए हाथ जोड़े नजर आ रहा है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए परिणीति ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. परिणीति ने लिखा, “ इस बार मेरी विजिट और भी खास थी. उसके साथ मेरी तरफ से.
My visit this time was even more special; with him by my side. 💕🙏✨@raghav_chadha
ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ ਕਾ ਖਾਲਸਾ ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ ਦੀ ਫਤਹਿ pic.twitter.com/oFceT4NQuQ
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) July 1, 2023
गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के दौरान कपल काफी सिंपल लुक में नजर आया. जहां परिणीति ने ऑफ-व्हाइट कुर्ता पायजामा सेट पहना था, वहीं दूसरी ओर राघव ने ग्रे जैकेट के साथ सफेद कुर्ता पहना हुआ था.